Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

जस्सी पेटवाड़ ने कैप्टन पर साधा निशाना, कहा उंची दुकान फीके पकवाने के चक्कर में नहीं पड़ेंगे नारनौंद के लोग

Jassi Petwad targeted Captain, said people of Narnaund will not fall into the trap of high-end shop and tasteless cooking, Narnaund News

हल्के में रहने वाले को चुनेंगे विधायक, दिल्ली, रोहतक और हिसार रहने वाले नेताओं को सिखाएंगे सबक

Haryana News Today: नारनौंद विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ ने कहा है कि कुछ नेता चुनाव से पहले या चुनाव के बाद क्षेत्र में दिखाई नहीं देते। कोरोना हो या कोई अन्य समस्या। मैं हमेशा ही आप लोगों के सुख-दुख में शामिल हुआ हूं। अब भी मेरा यही फैसला है मैं हमेशा थारे बीच में रहूंगा। वह बात भी जरूर है कि थारै आशीर्वाद तै अपनी जीत पक्की है। ये बातें नारनौंद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ अपने जनसंपर्क अभियान के तहत हल्के के अनेक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए कहे।

fb img 17272761488272002203007376836700

उन्होंने कहा कि इस चुनाव के दौरान ऐसे-ऐसे नेता भी तुम्हारे बीच वोट मांगने आएंगे, जिनसे मिलना तो दूर जनता के पास उनका फोन नंबर तक आम आदमी के पास नहीं होगा। अगर गलती से किसी के पास नंबर भी होगा तो उसका फोन या तो रिसीव नहीं होगा या अपने विधायक या मंत्री से बात नहीं करवाई जाएगी। इस बार हल्के की जनता ने मन बना लिया है कि वह पीए कल्चर को खत्म करके ही दम लेगी। इसलिए मेरे नारनौंद हल्के की जनता इस बार उंची दुकान फीके पकवाने के चक्कर में पड़़ने की बजाय अपनों के बीच दुख सुख में रहने वाले का साथ देंगे।

fb img 17272761174516891885811641641082

कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ ने कहा है कि कमाल की बात है ऐसे-ऐसे लोग समाज सेवा की बात करते हैं, जो चुनाव के समय तो आपको अपना बताते हैं और जीतने के बाद सिक्योरिटी वालों से धक्के मरवाते हैं। हल्के के लोग पहले देख चुके हैं कि जब उन्होंने उसे जीताकर चंडीगढ़ भेजा था तो उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाता था। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय फ्री मेडिकल कैंप लगवाना और छात्रों को छात्रवृत्ति देने का ढोंग करने वाले को हल्के की जनता पहचान चुकी है क्योंकि चुनाव हारने के बाद उसने कभी भी आपकी तरफ मुंह करके नहीं देखा और जब पार्टी ने टिकट दे दिया तो अब फिर अपना होने का ढ़ोंग करने आपके बीच में पहुंच गया। अगर आपको अपना समझता तो वह बरवाला और अन्य जगह से टिकट के लिए ट्राई नहीं करता बल्कि चुनाव हारने के बाद भी पूरे 5 साल आप लोगों के बीच ही रहता।

कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ने कहा है कि जनता भली भांति जानती है कि जनता से वोट लेने के बाद ये तथाकथित समाज सेवा करने वाले राजनेता लोग कहां गायब हो जाते हैं। उनसे मिलने तक के लिए लोगों को लाईनों में लगना पड़ता है। कुछ नेताओं का तो दिल्ली रोहतक तो, कईयों का ठिकाना कहीं ओर होगा। ऐसे में आपका बेटा, आपका भाई ही एकमात्र ऐसा उम्मीदवार है जिसके दरवाजे 24 घंटे आदमी के लिए खुले हुए मिलेंगे और आपके बीच हल्के में रहेगा।

 

हिसार में युवक पूर्व सीएम से बोला नहीं जीतेगा भाजपा प्रत्याशी, पूर्व सीएम को आया गुस्सा, वीडियो वायरल

हिसार में युवक पूर्व सीएम से बोला नहीं जीतेगा भाजपा प्रत्याशी, पूर्व सीएम को आया गुस्सा, वीडियो वायरल

सिरसा में कमरे में जिंदा जले पति-पत्नी, शरीर पर मिले चोटों के निशान, जाने वजह

सिरसा में कमरे में जिंदा जले पति-पत्नी, शरीर पर मिले चोटों के निशान, जाने वजह

गौशाला रैप पीड़िता व उसके पति को पुलिस ने जबरदस्ती उठाया, देर रात तक किया टॉर्चर

गौशाला रैप पीड़िता व उसके पति को पुलिस ने जबरदस्ती उठाया, देर रात तक किया टॉर्चर

Exit mobile version