Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Jewellery shop robbery in Sonipat : सोनीपत में ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े लूट, दुकानदार को पिस्तौल का बट मारकर की लूट

  1. Jewellery shop robbed in broad daylight in Sonipat, and shopkeeper robbed by hitting him with the butt of pistol – Sonipat Haryana News

Haryana News Today : हरियाणा के सोनीपत के गोहाना बाजार में दिनदहाड़े शुक्रवार को अज्ञात युवकों द्वारा ज्वेलरी शॉप में घुसकर दुकानदार पर पिस्तौल के बट से हमला कर लाखों रुपए का कैश, सोने चांदी के आभूषण सहित हीरे लेकर बदमाश फरार हो गए। लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महक में हड़कंप मच गया और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पिस्तौल का बटन लगने से दुकानदार के सर से खून बहने लगा और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा गया है।

screenshot 2024 1025 1632448473580422332778217
सोनीपत में ज्वेलरी शॉप पर लूट के बाद दुकान के बाहर लगे लोगों की भीड़।

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत शहर के एक ज्वेलरी शॉप में शुक्रवार को दिनदहाड़े हथियारों के साथ कुछ बदमाश घुस गए और उन्होंने दुकानदार पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया। दुकानदार ने उन्हें पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन हमलावर बदमाश लगातार उसे पर हमला करते रहे जिस दुकानदार के सिर से खून बहने लगा और दुकानदार लाचार होकर जमीन पर गिर गया।

screenshot 2024 1025 1624249074461780453640161
सोनीपत में ज्वेलरी शॉप पर बदमाशों द्वारा पिस्तौल का बट मारने से घायल दुकानदार।

उसके बाद बदमाशों ने दुकान से लाखों रुपए की नगदी सोने चांदी के जेवरात हीरे लूटकर मौके से फरार हो गए। जिस ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात हुई है वह सोनीपत के सदर पुलिस थाना से चंद कदमों की दूरी पर है उसके बावजूद भी बदमाश पुलिस की नाकाबंदी होने से पहले ही फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस सहित पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और दुकानदार से पूछताछ कर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ज्वेलरी शॉप में कितने रुपए की और कितने ज्वेलरी की लूट हुई है पुलिस इसका पता लगाने में लगी हुई है। लूट की यह वारदात ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई।

screenshot 2024 1025 1624032729261694603305250
सोनीपत रूट से जुड़ा फोटो।
screenshot 2024 1025 1623322642970205864722381
सोनीपत में लूट के बाद ज्वेलरी शॉप के बाहर लगी लोगों की भीड़ और पुलिस।

 

Exit mobile version