Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

बहादुरगढ़ में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान : प्रशासन ने हटाया बाजार से अतिक्रमण, पहले दी चेतावनी | Bahadurgarh City News

Screenshot 2025 0618 072231

Jhajjar Bahadurgarh Campaign against encroachment

Bahadurgarh City News : बहादुरगढ़ शहर के मेन बाजार में अतिक्रमण पर पुलिस व नप की चेतावनी का असर न होने के बाद अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा। पुलिस व नप के दस्ते ने कई मार्गों पर यह अभियान चलाया। चालान भी काटे और सामान भी जब्त किया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि फिर से अतिक्रमण किया तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, मेन बाजार में अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस की ओर से 2 जून को चेतावनी दी गई थी। मगर चेतावनी के बाद किसी दुकानदार ने अपने दुकान के आगे के चबूतरे और सामान लटकाने के लिए लगाए गए एंगल व पाइप नहीं हटाए थे। इससे पहले दस्ते की ओर से रेलवे रोड पर भी कार्रवाई की गई थी। ( Latest Jhajjar News in Hindi )

 

ट्रैफिक पुलिस के एसीपी दिनेश कुमार, एसएचओ विकास कुमार व नगर परिषद के

screenshot 2025 0618 0722481679453838775862520
Bahadurgarh city news.

सफाई निरीक्षक सुनील हुड्डा की अगुवाई में अमला दिल्ली-रोहतक रोड पर पहुंचा और सबसे पहले यहीं से कार्रवाई शुरू की। इसके बाद रेलवे रोड, फिर मेन बाजार, पुराना नजफगढ़ रोड, शिव चौक से बालौर मोड़ की तरफ निकला। इस दौरान बाजारों में अफरा-तफरी मची रही। ( Abtak Bahadurgarh News )

दुकानदार अपना सामान समेटने में जुट गए। जहां पर दुकानों के बाहर सामान मिला तो वह जब्त भी किया गया। मौके पर नगर परिषद की ओर से कुल मिलाकर छह चालान काटे। इसमें दो हजार से ज्यादा जुर्माना वसूला गया। जिन दुकानों के बाहर से सामान जब्त किया गया है, उसकी एवज में भी जुर्माना वसूला जाएगा। एसीपी दिनेश कुमार ने कहा कि अतिक्रमण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दुकानदारों से कई बार अपील की जा चुकी है कि वे अतिक्रमण करके समस्या पैदा न करें। सड़कें आवागमन के लिए हैं। अगर सड़कों पर सामान रखा जाएगा, बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े किए जाएंगे और दुकानों के बाहर रेहड़ी व फुटकर दुकान लगवाई जाएगी तो उससे परेशानी ही रहेगी। इसलिए अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।

( Abtak Haryana News )

Exit mobile version