Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

पुलिस ने सुलझाई 2 हत्याओं की गुत्थी, गांव से किया दीपक का अपहरण, हत्या कर शव दिल्ली फेंका | Jhajjar Double Murder

Photo 1752320551937

2 सगे जुडवा भाईयों और एक मामा के लड़के ने मिलकर की दोनों हत्याएं – Jhajjar double murder case

Jhajjar News Today : झज्जर पुलिस ने बीते दिनों हुई 2 हत्याओं के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी तूने पुलिस पुस्तक में खुलासा किया कि उन्होंने दीपक का गांव से अपहरण करके हत्या कर दी थी इसके अलावा उन्होंने बेरी क्षेत्र में एक गाड़ी चालक की गला दबाकर हत्या कर गाड़ी छीनने की वारदात को कबूल किया है। पुलिस ने आरोपितों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।

बादली क्षेत्र के गांव दरियापुर निवासी दीपक मर्डर केस में खुलासा

बादली थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि दरियापुर निवासी एक महिला ने शिकायत दी थी कि 6 जुलाई की शाम को उसका लड़का दीपक हुक्का पीने के लिए गांव में ही गया था। जो काफी समय तक वापस नहीं आया। जब हमने उसके फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो उससे कोई भी संपर्क नहीं हुआ।

हमें शक है की उसके लड़के का अपहरण कर लिया गया है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना बादली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया था। दीपक की खोज के लिए कैमरे खंगाले गए। इसी दौरान दिल्ली पुलिस के माध्यम से पता चला कि एक शव ईसापुर के खेत में मिला है।

 

बेरी में गाड़ी चालक की गला दबाकर हत्या कर छीनी गाड़ी 

जिसकी पहचान दीपक के तौर पर हुई। इस संबंध कार्रवाई करते हुए थाना बादली की पुलिस टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान जतीन निवासी बागपुर बेरी और लोकेश व अनुज निवासी माजरी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने उपरोक्त मामले के अलावा बेरी क्षेत्र में गाड़ी छीनने और गाड़ी में सवार व्यक्ति की गला दबाकर हत्या करके नहर में फेंकने के मामले का भी खुलासा किया है।

अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी छीनी हुई गाड़ी लेकर माजरी से बादली होते हुए गुरुग्राम जा रहे थे तभी गुरुग्राम रोड पर केएमपी फ्लाईओवर के नीचे एक व्यक्ति ने उनकी गाड़ी को हाथ दिया। उन्होंने गाड़ी रोक ली।

 

गांव से अपहरण कर गर्दन दबाकर उतारा मौत के घाट, शव दिल्ली के खेतों में फेंका

मृतक दीपक ने उनको कहा कि मुझे दरियापुर मोड़ तक छोड़ दो इसके बाद उन्होंने उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया। इसी दौरान आपसी कहासुनी हो गई। इस कहासुनी के दौरान दीपक मौके से फरार हो गया, मगर आरोपियों ने दीपक का उसके गांव से अपहरण कर लिया और दीपक की गर्दन दबाकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को दिल्ली एरिया में खेतों में डाल दिया।

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपितों को पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version