Jind crime : Kundan cinema Tanga chowk Chori
Jind Crime News : जींद जिले में सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोर गिरोह सक्रिय हो गया। एक साथ जींद और नरवाना क्षेत्र में चोरी की 4 घटनाएं सामने आने से हड़कंप मच गया है। चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की 2 घटनाएं जींद शहर और 2 घटनाएं नरवाना शहर में हुई है। पुलिस ने चारों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मॉडल टाऊन नरवाना निवासी राजबाला देवी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह घर पर अकेली रहती हैं। 4 नवम्बर को उसने करीब 4 लाख रुपए मेरे घर में रखे थे। 7 नवम्बर की दोपहर को जरूरत पड़ने पर उसने रुपए संभाले तो रुपए नहीं मिले।
दूसरी घटना में नरवाना बस स्टैंड के पास से एक वकील की पत्नी के चोरों ने 10 हजार रुपए व कुछ जेवर चोरी कर लिए। कालवन गांव के पवन कुमार नैन ने पुलिस को देश कैट में कहा है कि उसकी पत्नी के बैग में 10 हजार रुपए, एक सोने की चैन लॉकट वाली, एक सोने का लॉकेट, एक जोड़ी सोने की बाली, चांदी की पाजेब और कुछ जरूरी कागजात थे। जब उसकी पत्नी
नरवाना बस स्टैंड पर थी तो अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पत्नी के बैग से यह सारा सामान चोरी कर लिया। नरवाना शहर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
जींद के तांगा चौक में एक महिला के बैग का थैला काटकर चोरों ने सोने की बाली और 10 हजार रुपए चोरी कर लिए। मनोहरपुर गांव की सुनीता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह बाजार में दोपहर के समय काम से आई थी। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसके थैले को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।
Jind City की दूसरी घटना में कुंदन सिनेमा के पास एक दुकान से चोरों ने रात के समय 2 बड़ी बैटरियां चुरा लीं। दुकान मालिक ईश्वर सैनी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी दुकान पर 27 अक्तूबर की रात को चोरी हुई थी। चोर 2 बड़ी बैटरियां चुरा कर ले गए थे। अभी तक वह अपने तौर पर चोरों की तलाश कर रहा था, लेकिन उसे इनका कोई सुराग नहीं मिला।