Jind Crime News: Car driver robbed in Narwana; cash and mobile snatched from four wheeler driver
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Narwana Jind News: नरवाना में एक फोर व्हीलर चालक की शिकायत पर उससे हथियार दिखा कर व उसके साथ मारपीट कर उससे 16 हजार रुपए की नकदी व मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। नरवाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार टोहाना निवासी गुलशन कुमार ने सदर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि 30 अक्तूबर की अल सुबह वह अपने गाड़ी में टोहाना से लाडवा (कुरुक्षेत्र) के लिए सोफे लोड करके जा रहा था। जब वो रास्ते में खरड़वाल गांव से आगे रजबाहे के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी सहित 7-8 अज्ञात युवक खड़े थे, जो स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर उन्होंने उसकी गाड़ी के पीछे अपनी गाड़ी लगा दी और नेहरा गांव से आगे कुछ दूरी पर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी उसके फोर व्हीलर के आगे अड़ा कर उसको रुकवा लिया। फिर 2 अज्ञात युवकों ने उसकी छाती पर अवैध हथियार रखकर कहा कि जो कुछ भी उसके पास है, उन्हें दे दे।
उसने अपनी जान बचाने के लिए उन्हें अपना मोबाइल दे दिया। उसके बाद युवकों ने उसके साथ हाथापाई और मारपीट कर उसकी जेब से 16 हजार रुपए की नकदी जबरदस्ती निकाल ली और मौके से भाग गए।
शिकायत में आरोप लगाया गया कि भागते समय आरोपी युवक उसे धमकी दे गए कि किसी को घटना के बारे में बताया तो उसे जान से मार देंगे। सदर पुलिस ने गुलशन कुमार की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की है।