Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Jind Encounter : जींद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली

Screenshot 2025 0603 180922

Jind encounter: Encounter between police and criminals in Haryana

जीन्द में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़, 2 बदमाश को टांग में लगी गोली

हरियाणा के जींद में मंगलवार को बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ (encounter) हो गई। पुलिस ने बदमाशों की गोलियों का जवाब गोलियों से देते हुए दो बदमाशों को गोलियां लगी हैं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। (Jind encounter

 

मिली जानकारी के मुताबिक जींद सीआईए पुलिस गश्त कर रही थी और जब पुलिस की टीम टेनरीज मोड़ के पास पहुंची तो पास ही छिपे बैठे बदमाश भागने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में रोहतक जिले के गांव इन्द्रगढ़ निावासी मोहित शर्मा व जींद जिले के गांव शामलो कलां निवासी मोहित जांगड़ा के पांव में गोली लग गई और वो गिर पड़े। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया और उन्हें उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। ( Jind News Today

जानकारी के मुताबिक इन बदमाशों ने ही 27 मई की रात को खटकड़ टोल पर फायरिंग की थी और उसी रात खटकड़ गांव स्थित महिन्द्रा पाईप फैक्ट्री में भी फायरिंग कर 50 लाख रूपए की फिरौती की डिमांड की थी। साथ ही उचाना मंडी स्थित बाला जी बीज भंडार की दुकान पर भी फायर किए थे। पुलिस ने अलग अलग व्यक्तियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। करीब एक सप्ताह बाद बदमाशों और पुलिस का आमना सामना हुआ जिसमें दोनों बदमाशों को गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। 

 

 

डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्ढा ने पुलिस अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए थे की जींद में किसी तरह की बदमाशी बर्दाश्त नही की जाए। बदमाश या तो बदमाशी छोड़ दे नही तो जींद छोड़ दे वरना उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी

Exit mobile version