Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Jind News : जींद में नारनौंद क्षेत्र की बेटी का कत्ल, पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज

FB IMG 1731299130371

Jind jajwan village married women Murder

मृतका का पति बोला बीपी डाउन जाने से मौत, पिता बोला गला दबाकर की हत्या

Jind News : जींद जिले के गांव जाजवान में एक विवाहिता की अज्ञात परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता के पति ने उसके मायके में सूचना दी की बीपी डाउन के कारण उनकी बेटी की मौत हो गई। जब परिजन पहुंचे तो विवाहिता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी के गले में निशान थे और उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। जींद सदर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव राजस्थान निवासी धर्मबीर की बेटी मंजू की शादी जींद जिले के गांव जाजवान निवासी दीपक के साथ सन 2021 में हुई थी। धर्मबीर ने बताया कि 2 मई की सुबह करीब 2:30 बजे उसके दामाद दीपक का फोन आया कि उनकी बेटी का बीपी डाउन हो गया है और आप उनके घर आ जाओ। यह सूचना मिलते ही वह अपनी पत्नी और परिवार के अन्य लोगों के साथ अपनी बेटी मंजू की ससुराल गांव जाजवान पहुंचा तो देखा कि उसकी बेटी कमरे में बैड पर लेटी हुई है। जब उन्होंने उसकी उठाने का प्रयास किया तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। उन्होंने अपनी बेटी के शरीर का बारीकी से निरीक्षण किया तो पाया कि उसके गले पर निशान है।

गले में निशान देखकर उन्हें शक हुआ कि उसकी बेटी की हत्या की गई है और उसके ससुराल वाले बीपी डाउन का बहाना बनाकर अपने आप को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डायल 112 पुलिस टीम ने मामले की सूचना जींद सदर थाना पुलिस को दी। जींद सदर थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतका के पिता गांव राजथल निवासी धर्मबीर के ब्यान पर उसकी बेटी मंजू के पति दीपक और सास इंद्रावती के खिलाफ गला दबाकर हत्या करने का मामला दर्द करके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

Exit mobile version