Jind City के जोगेंद्र नगर में चाकू मारकर दुल्हे युवक की हत्या
Jind News : जींद में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और अपराधियों के घोसले कितने बुलंद हो चुके हैं कि दिनदहाड़े किसी की भी हत्या करके मौके से फरार हो जाते हैं। पिछले एक सप्ताह में चार मर्डर हो चुकें हैं और दो बहनें गोली लगने से अस्पताल में भर्ती हैं। जींद शहर के जोगेंद्र नगर में अपने घर के बाहर गली में बैठे युवक की मंगलवार देर शाम करीब 7 बजे चाकू मार कर हत्या कर दी गई और हत्यारा मौके से फरार हो गया। मृतक युवक की 11 जून को ही शादी हुई थी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
Jind Joginder Nagar Sahil Murder News
मिली जानकारी के मुताबिक जींद के जोगेंद्र नगर के रहने वाला साहिल मंगलवार की शाम को करीब 7 बजे बाहर की हवा खाने के लिए अपने घर के बाहर गली में बैठा हुआ था। इसी दौरान इसी कॉलोनी का रहने वाला अनिल शराब पीकर वाहन पर आ गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि आते ही अनिल ने चाकू निकाला और साहिल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। आरोपित साहिल के पेट में चाकू गोदना चाहता था लेकिन जैसे ही साहिल ने अपना बचाव किया तो आरोपित के द्वारा किया गया चाकू का वार साहिल के प्राइवेट पार्ट और जांघ के बीच में घुस गया । चाकू लगते ही साहिल दर्द से चीख उठा और उसके शरीर से खून बहने लगा।
साहिल के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग पहुंचे
साहिल के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित अनिल वहां से भाग गया। गंभीर रूप से घायल अनिल को उपचार के लिए परिजन अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है और साहिल की हत्या की वजह तलाश में की कोशिश कर रही है। अभी तक यह सामने नहीं आया है कि अनिल की साहिल से क्या दुश्मनी थी और उसने उसकी हत्या किस रंजिश जिसमें की है।
पिता बोले परिवार के साथ साथ नई नवेली दुल्हन पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक के पिता साहब सिंह ने बताया कि उसके बेटे साहिल की 11 जून को ही रोहतक की रहने वाली युवती के साथ शादी हुई थी। पूरे घर में खुशी का माहौल बना हुआ था और सब अपने लाडले बेटे और बहू की खुशी के लिए झूम रहे थे। उसके बेटे साहिल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और ना ही उसका आज तक किसी से कोई झगड़ा हुआ। अनिल के साथ भी उसकी किसी बात पर कभी अनुबान तक नहीं हुई लेकिन आज अनिल ने इतना बड़ा कांड करके पता नहीं किस जन्म का बदला लिया है। अब उसकी बहू पर दुखों का सितम टूट पड़ा है। जैसे ही साहिल की मौत की खबर उसके परिवार की महिलाओं को लगी तो उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। आसपास की महिलाएं कभी साहिल की मां बहन को संभाल रही हैं तो कभी नई नवेली दुल्हन को सांत्वना दे रही है।
जेल से बाहर आते ही मर्डर

सूत्रों से पता चला है कि अनिल हत्या करने के मामले में जेल में बंद था। इन दिनों वह पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ है। जबकि उसका बेटा अभी भी जेल में ही बंद है। इस संबंध में शहर थाना प्रभारी मनीष कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पुलिस और फोरेंसिक टीम के द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। आरोपित अनिल को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू करेगी।
एक सप्ताह में चार मर्डर, चार की हालत गंभीर
जींद में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और खरक रामजी में शराब ठेकेदार की हत्या के मामले को लेकर हरियाणा के डीजीपी शत्रुंजीत कपूर भी जींद का दौरा कर पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश दे चुके हैं कि पुलिस अपराधियों पर नकेल डालें। डीजीपी के दौरे के बाद भी हरियाणा के जींद में सोमवार की रात को भिड़ताना गांव में रणधीर की हत्या और उचाना क्षेत्र के गांव सफाखेड़ी में राजू का मर्डर कर दिया गया। जबकि मंगलवार को नए नवेले दूल्हे की हाथों की मेहंदी अभी सुखी भी नहीं थी कि उसकी हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद पूरे शहर में लोगों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है।
सोमवार रात को भिड़ताना गांव में रणधीर सिंह मर्डर केस,
सोमवार रात को सफा खेड़ी में राजू की हत्या ,