मथुरा जाने वाली बस के रूट में बदलाव से बढ़ी सवारियां और बचेगा आधे घंटे का समय
Jind Mathura bus Route changed
जींद से मथुरा जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें। जींद से मथुरा जाने वाली बस अब वाया बहादुरगढ़-दिल्ली का रास्ता छोड़कर केएमपी के रास्ते मथुरा का सफर तय कर रही है। क्योंकि जींद से मथुरा जाने वाली बस के रूट में हरियाणा रोडवेज ने बदलाव कर दिया है। मथुरा जाने वाली बस अब बहादुरगढ़ व दिल्ली के रास्ते नहीं बल्कि बदले हुए रुट पर दौड़ती हुई नजर आ रही है। ने रुट से मथुरा का सफर आधे घंटे पहले तय हो रहा है और इस रुट पर बस चलने से यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।
हरियाणा रोडवेज ने मथुरा जाने वाली बस से दिल्ली और बहादुरगढ़ का सफर करने वाले यात्रियों को झटका दे दिया है। क्योंकि जिन से चलकर रोहतक, बहादुरगढ़, दिल्ली और फरीदाबाद के रास्ते मथुरा जाने वाली बस के रूट में जींद डिपो ने बदलाव कर दिया है। बस का रूट बदलने से बहादुरगढ़ दिल्ली और फरीदाबाद जाने वाले यात्रियों को कड़ा झटका लगा है लेकिन गुरुग्राम, पलवल, सोहना और फरीदाबाद के रास्ते मथुरा पहुंचने वाले यात्रियों को राहत मिली है।
मथुरा जाने वाली बस के दिल्ली के रास्ते जाने से घटने लगी थी यात्रियों की संख्या
जींद रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि जींद से मथुरा बस पहले वाया रोहतक, बहादुरगढ़, दिल्ली, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल और सोहना के रास्ते मथुरा पहुंचती थी। लेकिन बस में सवारियां केवल बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन तक की अधिक होती थी और उसके बाद बस में सफर करने वाली यात्रियों की संख्या कम हो जाती थी। इस रूट पर चलने से बस का खर्च लगातार बढ़ रहा था और दिल्ली से होकर गुजरने में समय भी अधिक लग रहा था। पहले मथुरा जाने वाली बस सुबह 6.50 बजे जींद बस स्टैंड से चलकर रोहतक, दिल्ली, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल होते हुए दोपहर बाद करीब ढाई बजे मथुरा पहुंचती थी। वहां से वापस तीन बजे चलकर रात को 10 बजे जींद पहुंचती थी।
नए रूट पर बढ़ने लगी यात्रियों की संख्या
अब रूट में बदलाव के बाद जींद से बस रोहतक से होते हुए वाया केएमपी के रास्ते गुरुग्राम, सोहना, पलवल होकर मथुरा जा रही है। जिससे आधा घंटा समय की बचत हो रही है। करीब पौने दो बजे मथुरा पहुंचने के बाद वहां आधा घंटा बस का ठहराव रहता है। उसके बाद वापस जींद के लिए बस चल पड़ती है और रात्रि साढ़े नौ बजे जींद पहुंच जाती है।
यात्रियों की बढ़ी संख्या
जींद डिपो डीआइ जसमेर खटकड़ ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मथुरा के लिए बस वाया गुरुग्राम भेजी जा रही है। जिससे करीब आधा घंटा समय की बचत हो रही है। लगातार यात्रियों की मथुरा रूट पर संख्या बढ़ रही है।