Site icon Haryana News Abtak – Latest Update – Crime Report

Jind Narwana Road Firing, बाइक सवार युवकों ने खटकड़ टोल पर की फायरिंग

Jind Narwana Road Firing, बाइक सवार युवकों ने खटकड़ टोल पर की फायरिंग
Bike riding youths opened fire at Khatkar toll

 Jind Narwana Road पर स्थित खटकड़ टोल पर दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने टोल प्लाजा की बिल्डिंग के पास फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जिससे टोल पर दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने टोल प्लाजा के मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात बाईक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

डचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में खटकड़ टोल प्लाजा के मैनेजर महाराश्ट्र के रहने वाले उत्तम चव्हाण ने बताया कि 27 मई की रात को 7 बजकर 50 मिनट पर जींद की तरफ से दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने अपना मोटरसाईकिल टोल बैरियर के पास खड़ा कर दिया। मोटरसाईकिल से उतरने के बाद टोल प्लाजा की बिल्डिंग की तरफ आए और हाथ में ली हुई पिस्तौल से हवाई फायर किए। जिससे वहां पर सब डर गए।

खटकड़ टोल प्लाजा के मैनेजर ने शिकायत में बताया कि जब वो दोनों वापस जाने लगे तो जाते जाते फिर से उन्होंने दो हवाई फायर किए। उस समय उनके अलावा टोल पर टोल कर्मियों के अलावा वाहन चालक भी वहां से गुजर रहे थे जो सभी अपने आपको असहाय महसूस कर रहे थे। उचाना थाना पुलिस ने खटकड़ टोल प्लाजा के मैनेजर उत्तम चव्हाण की शिकायत के आधार पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Exit mobile version