Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Jind News Live: पिंडारा तीर्थ नहाने आए किशोर की डूबने से मौत, दादी के साथ पिंडदान करने आए युवक की मौत

Screenshot 2025 0428 110150

Teen dies due to drowning in Pindara shrine, young man who came with grandmother to perform Pinddaan dies

पिंडारा तीर्थ में डूबने से दसवीं कक्षा के छात्र की मौत, घर का ईक्लौता चिराग था मृतक

Jind News Live : अमावस्या के अवसर पर पिंडारा तीर्थ में नहाने आए एक किशोर की तीर्थ में डूबने से मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता चिराग था और वह अपनी दादी के साथ पिंडारा तीर्थ पर पिंडदान करने के लिए आया था। मृतक किशोर ने हाल ही में दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी लेकिन अभी तक उसका परीक्षा परिणाम नहीं आया था। किशोर की मौत से उसके परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मिली जानकारी के मुताबिक बेशक अमावस्या के अवसर पर पिंडारा तीर्थ में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए हजारों श्रद्धालु स्नान करने और पिंडदान करने के लिए रविवार को आए हुए थे। सोनीपत जिले से भी काफी श्रद्धालु अमावस्या नहाने पिंडारा पहुंचे थे और उन्होंने मिर्जापुर खेड़ी निवासी 17 वर्षीय जितेंद्र अपनी दादी बीरमति के साथ पिंडारा तीर्थ में स्नान करने और पूजा अर्चना करने के लिए आया हुआ था। रविवार की दोपहर बाद जब पूजा अर्चना करने के बाद जितेंद्र और उसकी दादी पिंडारा तीर्थ में स्नान कर रहे थे तो जितेंद्र रेलिंग को पार कर तालाब की दूसरी तरफ चला गया। लेकिन पानी गहरा होने के कारण वह पानी में डूबने लगा तो वहां पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं की नजर उसे पर पड़ी।

मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने कड़ी मशक्कत के बाद जितेंद्र को पिंडारा तीर्थ के तालाब से बाहर निकाला लेकिन तब तक काफी मात्रा में पानी उसके शरीर में जा चुका था और वह बेसूध हो चुका था। तुरंत ही उसे उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि जितेंद्र उसका इकलौता बेटा था और उसने हाल ही में दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। जितेंद्र अक्सर अमावस्या के अवसर पर अपनी दादी बारामती के साथ पिंडारा तीर्थ में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए स्नान करने के लिए आता रहता था लेकिन आज तक उसने ऐसी गलती कभी नहीं की थी कि वह तीर्थ की गहराई में चला जाए। वही अपने पोते की मौत के बाद उसकी दादी बीरमति भी काफी सदमे में है। कृष्ण कुमार का इकलौता बेटा खोने से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

हादसे की सूचना मिलते ही जींद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्द कर लिए हैं और अब कुछ ही देर बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर उनके हवाले कर दिया जाएगा।

जींद में मां बेटी से गैंगरेप, नाबालिग की हत्या करने के मामले में बड़ा खुलासा,

हरियाणा सरकार की अनोखी योजना, ग्रामीणों का बढ़ेगा कारोबार, हर रोज होगी आमदनी,

लू के थपेड़ों ने रोकी हरियाणा की रफ्तार, हीट वेव का अलर्ट, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी,

Exit mobile version