Jind News : lock of the shop was broken and cash and other goods worth Rs. 4.5 lakhs were stolen
जींद के रोहतक रोड स्थित एक करियाणा की दुकान का अज्ञात चोर ताला तोड़कर दुकान में घुस गए और दुकान में रखे लाखों रुपए की नकदी व अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए। चोरी की इस घटना का पता सुबह चला जब दुकानदार का भाई मंदिर जा रहा था तो दुकान का शटर खुला दिखा। पुलिस निफ्टी दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जींद के रोहतक रोड पुलिस चौकी में दी शिकायत में रामनगर रोहतक रोड निवासी नरेंद्र गर्ग ने बताया कि उसने जींद के रोहतक रोड पर करियाना की दुकान की हुई है। हर रोज की तरह वीरवार की शाम को भी वह अपनी दुकान को ठीक तरह से बंद करके अपने घर जाकर सो गया था। जब शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 5 बजे उसका भाई मंदिर जा रहा था और जब वह उसकी दुकान के पास से गुजर रहा था तो देखा कि उसकी दुकान का शटर खुला हुआ है। उसके भाई ने फोन पर इसकी सूचना उसे दी तो उसे तुरंत ही मौके पर पहुंचा तो देखा की दुकान का शटर उठा हुआ है।
दुकानदार ने बताया कि जब उसने दुकान के अंदर जाकर अपना सामान संभाल तो दुकान के अंदर रखी 500, 200,100 और 50 रुपयों के बंडल गायब मिले। जब उसने अन्य सामान संभाल तो सिगरेटों की 40 डिब्बी व चांदी के सिक्के गए मिले। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अज्ञात चोर उसकी दुकान से 4:30 लख रुपए सहित चांदी के सिक्के और सिगरेट की डिब्बी चोरी करके फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Hisar private school teacher requirement,
हिसार के खिलाड़ियों ने जीता मेडल,
कलानौर में भिवानी जिले के युवकों पर हमला,
हिसार एयरपोर्ट से जल्द भरेगी उड़ान,
हरियाणा की नई राजधानी बनाने की मांग पकड़ने लगी जोर, महम में होगी बड़ी रैली,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.