Jind News : Married woman missing from Julana
पति प्लाट में सोने गया था, साथ वाले कमरे में सो रही थी सास और दादी सास
जींद जिले के जुलाना से एक विवाहिता बीती रात अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। विवाहिता अपने बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी और उसका पति अपने पिता के साथ प्लाट में पशुओं के पास सोने के लिए गया हुआ था। जबकि उसके साथ वाले कमरे में उसकी सास और दादी सास सो रही थी। जब सुबह परिजन उठे तो विवाहिता गायब मिली।
जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में सिरसा खेड़ी निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि वह फिलहाल जुलाना में परिवार के साथ रहता है। पीड़ित युवक ने बताया कि 1 जनवरी की शाम को करीब 8.00 बजे खाना खाकर वो और उसका पिता अपने प्लाट में सोने के लिए चले गए थे। घर पर मेरी पत्नी 29 वर्षीय दीपिका व उसका 9 वर्षीय लड़के अक्षित के साथ लेकर हमारे घर के कमरे में व दूसरे कमरे में मेरी माँ व मेरी दादी घर पर सो गई थी। जब 2 जनवरी की सुबह करीब 7 बजे घर पर पहुंचे तो मेरी पत्नी दीपिका हमारे घर पर नहीं मिली। मैनें व मेरे परिवार वालों ने मेरी पत्नी का काफी समय तक घर आने का इन्तजार किया। लेकिन वह वापिस नहीं आई।
पीड़ित युवक ने बताया कि उसके बाद उन्होंने दिपिका की आस पड़ोस, अपनी सभी रिस्तेदारियों व अन्य जगह पर जाकर काफी पूछताछ व तलाश की। लेकिन उसकी पत्नी का कोई अता पता नहीं चला। दिपिका का हुलिया निम्न प्रकार से हैः- रंग गौरा, चेहरा लम्बा, कद 5 फुट 3 इन्च, शरीर हृष्ट पुष्ट, ऑखे काली, बा उम्र 29 साल, पीले रंग का सूट व पैरों में सपीड कंपनी के स्पोर्ट जूते पहने हुए है।
जींद से लापता लड़की ने कहा पापा मैंने शादी कर ली,
दलित छात्रा की मौत के मामले में प्रदर्शन, विधायक और उसके रिश्तेदारों पर गुमराह करने का आरोप,
लव मैरिज करने वाले युवक पर हमला, नव वर्ष की पार्टी में आने होटल में गया था युवक,
हिसार में जींद जिले के युवक पर लाठी डंडों से हमला, प्राइवेट हॉस्पिटल में करता है नौकरी
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.