Jind News: Thieves target farmers’ equipment
पोंकरी खेड़ी में आधा दर्जन किसानों की केबल चोरी
जींद जिले में चोर किसानों के उपकरणों को चोरी करने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। पोंकरी खेड़ी गांव में एक रात में अज्ञात चोर कई किसानों की बिजली की केबल चोरी करके फरार हो गए। जब किसान सुबह खेत में पहुंचे तो उन्हें अपने खेत में चोरी की वारदात का पता चला। किसानों ने संयुक्त रूप से इसकी शिकायत जींद हांसी रोड़ पुलिस चौकी में थी तो पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
जींद जिले के गांव पोंकरी खेड़ी निवासी किसान अमरनाथ ने बताया कि शाम को जब वह अपने खेत से घर पर आया तो उसके खेत में सारा सामान ठीक-ठाक था। लेकिन जब सुबह खेत में गया तो उसके खेत में बिजली के ट्यूबवेल की सबमर्सिबल मोटर की करीब 60 फुट केबल गायब मिली। किसान अमरनाथ ने बताया कि उसने जब गहनता से देखा तो पता चला कि उसके खेत में लगी समर्सिबल मोटर की केवल को काटकर कोई अज्ञात व्यक्ति ले गया है। उसने आसपास पता किया परंतु कोई सुराग नहीं लगा।
किसान अमरनाथ ने बताया कि जब वह खेत की पड़ोसियों से अपनी केबल के बारे में पता कर रहा था तो पता चला कि खेत के पङोसी रामेहर के टय़ुबैल की करीब 20 फुट बिजली की डोरी, सतीश के टयुबैल की करीब 20 फुट बिजली की डोरी, कुलदीप के टयुबैल की करीब 40 फुट बिजली की डोरी, राजबीर के टयुबैल की करीब 40 फुट बिजली की डोरी, जयबीर के टयुबैल की करीब 40 फुट बिजली की डोरी भी गायब थी।
जिन्हे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। जींद सदर थाना पुलिस ने पीड़ित किसानों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ताजा खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
जींद कॉलेज में परीक्षा देने आई छात्रा का सामान चोरी,
जींद में शराब ठेके पर चोरी, शराब ठेके से रुपयों का गल्ला चुराकर भागे चोर,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.