Site icon HBN News

Jind News Today: हांसी ब्रांच नहर में मिला शव, युवक की मौत को लेकर असमंजस, आज होगा पोस्टमार्टम

Jind News Today: Dead body found in Hansi branch canal

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

तीन दिन पहले जींद से लापता हो गया था युवक, खानपुर मेडिकल कॉलेज में होगा शव का पोस्टमार्टम 

प्रतिकात्मक फोटो।

हरियाणा न्यूज/जींद: जींद शहर से होकर गुजरने वाली हांसी ब्रांच नहर में अमरहेड़ी के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला। शव तीन दिन पुराना होने के कारण काफी गली सड़ी हालत में होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम जींद की बजाय खानपुर मेडिकल कॉलेज में सोमवार को करवाया जाएगा। 

रविवार को जींद शहर से सटे अमरहेड़ी गांव के पास हांसी ब्रांच नहर में पुल के नीचे एक युवक का शव देखा तो वहां पर मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत ही शहश्र थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव काफी गली सड़ी हालत में मिलने से लग रहा है कि शव काफी दिन पुराना है। पुलिस ने शव की शिकायत का प्रयास किया और शव की पहचान जींद शहर के कुम्हारान मौहल्ला निवासी सागर के रूप में हुई। 

सागर की गुमशुदगी की रिपोर्ट तीन दिन पहले ही पुलिस थाने में दर्ज की गई थी। वीरवार को सागर घर से दुकान पर जाने की बात कह कर गया था। लेकिन देर रात तक वो वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। परन्तु सागर का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। 

परिजनों ने बताया कि सागर हर रोज दुकान पर जाते थे और दुकान से वापस घर आ जाता था। लेकिन वीरवार को घर से तो दुकान के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं आया। अब उसका शव नहर में मिलने से यह सवाल उठता है कि वह नहर पर क्या करने गया? क्या किसी ने सागर की हत्या कर उसके शव को नहर में डाला है यह खुद ही नहर पर नहाने के लिए गया है इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 

इस संबंध में शहर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली खेती मैहर में पल के नीचे एक व्यक्ति का शव फंसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को निकाला तो मृतक की पहचान कुम्हारान मौहल्ला निवासी सागर के रूप में। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट शुक्रवार को दर्ज को गई थी। पानी में ज्यादा समय तक शव रहने से काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। शव का पोस्टमार्टम खानपुर मेडिकल कॉलेज में सोमवार को करवाया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट होने के बाद ही परिजनों के बयान पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें

हांसी के नामचीन मलिक अस्पताल के डॉ जेपी मालिक नहीं रहे

मुम्बई मे छाया करसिंधु का छोरा, सौभाग्यवती भव-2 सांझा सिंदूर सीरिलय में आएगा नजर,

Hisar News Today: छाजू राम कालेज की दीवार के साथ पेड़ व्यक्ति ने लगाया फंदा, सुसाइड नोट में लिखा मेरी लाश को मेरी पत्नी को छूने नहीं देना, कैथल जिले का रहने वाला था मृतक ,

Jind News Today: युवती का एटीएम कार्ड बदलकर लगाया हजारों का चूना, भाई का एटीएम कार्ड लेकर गांव से जींद गई थी युवती ,

Narwana News Today: नरवाना में सब्जी मंडी के प्रधान सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज, पूरा घटनाक्रम जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें,

Hisar News Today: बड़े भाई ने कर दी छोटे भाई की फसल नष्ट, कहने पर भतीजों व छोटे भाई की पत्नी से मारपीट,

सिरसा में ग्राम सचिव लाखों के गबन के मामले में गिरफ्तार, ऐसे किया ग्राम सचिव ने गबन, इक्नोमिक सेल ने किया गिरफ्तार

किसानों के लिए खरीफ फसलों का बीमा बना जी का जंजाल, बीमा कंपनी क्लेम देने को तैयार नहीं

Exit mobile version