Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Jind News Today : मनोहरपुर स्कूल में चोरी, लोहचब गांव से मोटरसाइकिल चोरी

Jind News Today: Theft in Manoharpur School, motorcycle stolen from Lohchab village

पहले भी स्कूल में तीन बार हो चुकी है चोरी

Haryana News Today : जींद जिले के गांव मनोहरपुर में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कमरों का ताला तोड़कर अज्ञात चोर स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। स्कूल के प्रिंसिपल ने इसकी शिकायत जींद सदर थाना पुलिस में की तो पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं लोहचब गांव से घर के बाहर खड़े मोटरसाइकिल भी चोरी करने का मामला संज्ञान में आया है।

पुलिस को दी शिकायत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुर की प्रिंसिपल सुनीता ने बताया कि 24 सितंबर को दिन में करीब 4:30 बजे कोई अज्ञात चोर स्कूल के तीन कमरों का ताला तोड़कर कमरों में घुस गया और वहां पर रखी तीन बैटरियां चोरी करके ले गए। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी स्कूल में अलग-अलग दिनों में तीन बार चोरी हो चुकी है जिनकी शिकायत पुलिस में पहले ही की जा चुकी है परंतु आज तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।

स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता ने बताया कि उन्होंने अपने सत्र पर भी चोरों को तलाशने की काफी कोशिश की परंतु चोरों का उन्हें कोई सुराग नहीं लगा उन्होंने बताया कि गांव के ही जीपीएस स्कूल मनोहरपुर से भी एक बैटरी चोरी हो चुकी है और इसकी भी शिकायत पुलिस में की जा चुकी है उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द चोरों को पड़कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

वहीं सदर थाना जींद क्षेत्र के गांव लोहचब से भी अज्ञात चोर दोपहर के समय घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी करके ले गए। पुलिस को दी शिकायत में गांव लोहावट निवासी सतवीर ने बताया कि 27 सितंबर की दोपहर 2 बजे उसका मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ा हुआ था। जब कुछ समय के बाद उसने घर के बाहर आकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल एचार 60बी- 7193 गायब मिला। उन्होंने अपने सत्र पर मोटरसाइकिल की काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत जींद सदर थाना पुलिस ने की।

Exit mobile version