Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

जुलाना में माइनर में डूबने से युवा किसान की मौत, चार बहनों का इकलौता भाई था मृतक,

हरियाणा न्यूज जींद : जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव बुढ़ा खेड़ा लाठर में एक युवा किसान की अज्ञात परिस्थितियों में पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक किसान रात को खेत में पानी देने के लिए गया था की सुबह उसका शो राजबाहे में तैरता हुआ मिला। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक जुलाना क्षेत्र के गांव बुढ़ा खेड़ा लाठर निवासी 20 वर्षीय साहिल अपने खेतों में पानी देने के लिए बुधवार की रात को घर से खेत में गया था। जब सुबह देर तक भी साहिल घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन खेत में पहुंचे तो देखा कि खेत के पास माइनर में साहिल गिरा हुआ है तो उन्होंने तुरंत ही उसे बाहर निकाल और उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बुढ़ा खेड़ा लाठर निवासी अनुज ने बताया कि उसका चचेरा भाई साहिल को तैरना नहीं आता था और वह जब खेत में पानी देने के लिए गया हुआ था तो पांव फिसलने की वजह से वह माइनर में गिर गया जिसकी वजह से साहिल पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। अनुज ने बताया कि साहिल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और चार बहनों का इकलौता भाई था। साहिल की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है उसकी मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के इकलौते बेटे की मौत के बाद से ही पूरे गांव में मातम कसारा हुआ है सुबह से किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला है।

ग्रामीणों ने बताया कि साहिल बाद ही होनहार लड़का था। उसने युवावस्था में कदम रखते ही अपने बुजुर्ग माता-पिता का काम में हाथ बंटवाना शुरू कर दिया था। इस समय खेत के अधिकतर कार्य साहिल अपने आप ही निपटाता था और उसके माता-पिता घर के कार्यों को देख रहे थे। लेकिन साहिल की मौत के बाद पूरा परिवार टूट सा गया है। अब इस परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा है सिवाय उसके बुजुर्ग माता-पिता के। बताया जा रहा है कि साहिल ने अपनी बहनों की शादी के लिए भी आप अनेक सपने समझे हुए थे लेकिन उसे क्या मालूम था कि वह उन्हें पूरा भी नहीं कर पाएगा।

ये खबरें भी पढ़ें : –

हिसार रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया आचार संहिता का उलंघन, कांग्रेस बोली सीएम और डिप्टी स्पीकर पर चुनाव आयोग करे कार्रवाई,

सीएम नायब सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर बोला हमला, नलवा हल्के में रैली में गरजे सीएम,

हिसार विधानसभा चुनावी दंगल में कूदे नेता जी, टिकट मिलने की बाट जोह रहे नेताओं को ललकारा, दम है तो निर्दलीय चुनाव मैदान में आएं, जनता बताएगी औकात,

Rohtak Murder: सांपला में गोली मारकर युवक का मर्डर, हाथ पांव बांधकर फ्लाईओवर के पास फेंका शव,

जींद जिले के अलग-अलग गांव से दो विवाहिता लापता, एक साल की बेटी सहित कागजात भी साथ ले गई विवाहिता, पोंकरी खेड़ी व दरियावाला गांव से विवाहिता लापता ,

रेवाड़ी जिले में विधानसभा चुनाव के लिए बनाए गए 792 पोलिंग बूथ, 72-बावल में 257, 73-कोसली में 276 तथा 74-रेवाड़ी विस में हैं 259 पोलिंग बूथ,

हांसी में बिजली कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर किया विरोध,

नारनौंद हल्का के 100 वर्ष से अधिक आयु के 71 मतदाता करेंगे मतदान, इनमें 56 बुजुर्ग महिला मतदाता,

Exit mobile version