Jind Person Missing: Married woman missing from village near Pillu Kheda Mandi
Jind News Today : जींद जिले के पिल्लू खेड़ा मंडी थाना क्षेत्र के गांव से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। विवाहिता किसी काम से घर से बाहर गई थी कि वापस घर नहीं आई। पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर उसकी पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस को दी शिकायत में कालवा गांव के रहने वाले युवक ने बताया कि उसकी पत्नी 9 अक्टूबर की दोपहर को किसी काम से आंगनबाड़ी में गई हुई थी और वहां से बाहर चली गई थी, लेकिन वो देर शाम तक भी वापस घर नहीं पहुंची। जब वो रात तक घर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन कहीं से उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा।
पीड़ित सोनू ने बताया कि उसके बाद दो दिनों तक वो अपनी पत्नी को रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगह पर तलाशने में लगे रहे। लेकिन उसका कोई अता पता नहीं लगा। उसकी पत्नी की उम्र 22 साल है और उसका कद 5.5 फीट है तथा उसने मेहरुम कलर की सलवार सूट पहना हुआ था। पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है।