Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Group D Jobs का झांसा देकर ठगे चार लाख, ईक्कस, रामराय और दिल्ली के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज | Jind News

FB IMG 1679276694107 4

 

Jind : पिल्लू खेड़ा क्षेत्र के मंडी भाग खेड़ा भाई बहन को अदालत में नौकरी लगवाने के नाम पर चार लाख की धोखाधड़ी       

Jind News : जींद जिले के पिल्लू खेड़ा मंडी के नजदीकी गांव भागखेड़ा के बहन-भाई को अदालत में ग्रुप डी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर चार लाख रुपये हड़प लिए। पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस ने जींद के नजदीकी गांव ईक्कस, रामराय और दिल्ली के तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

 

गांव भाग खेड़ा निवासी रोहताश ने पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को शिकायत दी कि वर्ष 2024 में जिला अदालत में ग्रुप डी की नौकरी निकली थी। इस भर्ती के लिए उसके बेटे मनदीप ने झज्जर व बेटी अनू ने जींद जिले के लिए आवेदन किया हुआ था। इसी दौरान उसके संपर्क में गांव रामराय निवासी रमेश आया। ( Pillu Khera Mandi News )

 

रमेश ने बताया कि उसके जानकार नौकरी लगवाने का काम करते है। उसने उसकी मुलाकात गांव ईक्कस निवासी जसबीर से करवाई। इसके बाद उसने दिल्ली निवासी सोहन गोयल के साथ कान्फ्रेंस पर बात की और मनदीप तथा तनु को नौकरी दिलवाने की बात कही। इसकी एवज में चार लाख रुपये मांगे गए। उनकी बातों में आकर जनवरी 2024 में उसने जसबीर को चार लाख रुपये दे दिए। ( Jind Jobs fraud News )

 

परीक्षा के बाद जब परिणाम आया तो दोनों में से एक का भी चयन नहीं हुआ। उसने बताया कि पहले तो उसे रुपये देने के लिए टालमटोल करते रहे, लेकिन बाद में देने से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने जसबीर, सोहन गोयल और रमेश के खिलाफ धोखाधड़ी करने और धमकी देने का केस दर्ज किया है। ( Abtak Haryana News )

Exit mobile version