Jind Safidon Murder Bagru Village Temple
Jind Latest News : जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव बागड़ू में एक व्यक्ति की ईटों से हमला करके हत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। व्यक्ति का शव गांव के ही मंदिर के पास खून से लथपथ हालत में रात को पड़ा हुआ मिला। मृतक की आखिरी बार रात 10 बजे अपनी पत्नी से फोन पर बातचीत हुई थी और कहा था कि वह कुछ ही देर में घर आ रहा है। हत्या की सूचना मिलते ही सफेद दोनों थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
Jind Safidon Murder News : गांव बागड़ू में मंदिर के पास मर्डर
Safidon News in Hindi : सफीदों क्षेत्र के गांव बागड़ू में देर रात करीब 12 बजे मंदिर के पास खून से लथपथ हालत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। इसकी सूचना मिलते ही सफीदों थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस की प्रारंभिक दृष्टि से मृतक के शरीर पर ईंट पत्थरों से हमला कर हत्या की गई है। मृतक के सिर, मुंह और कान पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान गांव बागड़ू निवासी जितेंद्र उर्फ बल्लू के रूप में हुई।
Safidon crime News : Jind Safidon Murder Bagru Village मामले में पुलिस को दिए बयान में मृतक के बेटे जतिन ने बताया कि वह बा फाइनल की पढ़ाई कर रहा है और उसके पिता खेती-बाड़ी का कार्य करके उनके घर का खर्च चला रहे हैं। उसके पिता पिछले 2 साल से गांव के तालाब के पास खेती करते थे और वह रोज दिख रहे मंगलवार की शाम को भी खेत में गए हुए थे। उन्होंने तालाब के पास ही पशुओं के लिए मकान बनाया हुआ है ताकि खेत में काम करते समय पास ही पशुओं का भी ख्याल रख सकें। देर रात तक जब उसके पिता घर नहीं आए तो उसकी मां ने करीब 10 बजे उसके पिता से फोन पर बातचीत की तो उसके पिताजी जितेंद्र उर्फ बल्लू ने बताया कि वह कुछ ही देर बाद घर आ जाएगा। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उसके पिता रात 12 बजे तक भी घर नहीं पहुंचे।
जतिन ने बताया कि जब रात 12:00 बजे तक उसके पिता घर पर नहीं आए तो उसकी मां ने उन्हें उठाया और वह अपने परिजनों के साथ अपने पिता की तलाश करते तालाब के पास बने अपने पशु बाड़े में पहुंचे लेकिन वहां पर भी उसके पिता नहीं मिले। जब वह अपने पिता की तलाश करते-करते गांव के मंदिर के पास पहुंचे तो वहां पर खून से लथपथ हालत में उसके पिता का शौक पड़ा हुआ था। जतिन ने बताया कि उसके पिता के मुंह सिर और कान से खून बह रहा था। चोट लगने की वजह से उसके पिता की मौत हो चुकी थी। जतिन का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पिता की ईंट पत्थर व दूसरे हथियार से चोट मार के हत्या कर दी है।
सफीदों थाना पुलिस ने घटनास्थल से सबूत एकत्रित करने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए। सफीदों थाना पुलिस ने मृतक के बेटे जतिन की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर का परिजनों के हवाले कर दिया।
Jind Safidon Murder