Jind women college near roadways bus bike accident News
Jind Gohana Road पर महिला कॉलेज के सामने बस में लगी बाइक की टक्कर, बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत
Jind News : जींद के राजकीय महिला कॉलेज के सामने गोहाना रोड पर पुराने बस स्टैंड से नए बस स्टैंड की तरफ जा रहे बस की चपेट में आने से बाइक सवारी वर्क सड़क पर गिर गया और सड़क पर गिरते ही उसका सिर फट गया। गंभीर रूप से घायल को हिसार के निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को हिसार के नागरिक अस्पताल में करवाया जाएगा।
सड़क पर गिरते ही लगते ही सिर फटा, बस ड्राइवर ने पहुंचाया अस्पताल
मिली जानकारी के मुताबिक जींद के रोहतक रोड निवासी रजत सिंगला किसी काम से बाइक पर सवार होकर सोमवार को गोहाना रोड की तरफ गया हुआ था। जब वह रेड क्रॉस रोड की तरफ से गोहाना रोड पर चढ़ने लगा तो पुराने बस स्टैंड की तरफ से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आ गया। जिससे उसकी बाइक और वह खुद सड़क पर गिर गया। सड़क पर रजत सिंगला का सिर इतनी जोर से लगा कि उसका सिर फट गया और उसे खून की धार बहने लगी। बस चालक ने तुरंत ही बस को रोका और गंभीर रूप से घायल रजत को ऑटो में लेकर जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचा और हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी। ( Haryana roadways bus bike accident News )
परिजन अच्छे ईलाज के लिए लेकर पहुंचे हिसार के निजी अस्पताल, उपचार के दौरान मौत
जींद सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने रजत की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। लेकिन उसके परिजन उसे उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर मंगलवार की देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ( Jind women college near accident News )
रजत की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है और उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को हिसार के नागरिक अस्पताल में करवाया जाएगा। ( Rajat Singla Accident News )
रोडवेज बस के चालक सत्यनारायण से बातचीत की गई तो उसने बताया कि वह पुराने बस स्टैंड के पास रोडवेज के वर्कशॉप से बस लेकर नए बस स्टैंड की तरफ जा रहा था। जब वह महिला कॉलेज के पास पहुंचा तो रेड क्रॉस की तरफ से एक बाइक सवार अचानक सड़क पर आ गया और उसकी टक्कर बस से हो गई। उसने तो अपने बस को कंट्रोल कर लिया था लेकिन बाइक सवार की स्पीड इतनी तेज थी कि वह बाइक पर कंट्रोल नहीं कर पाया जिसकी वजह से टक्कर हो गई। ( Gohana Road Bus Bike Accident News )
बस चालक सत्यनारायण ने बताया कि बाइक सवार ने बाइक चलाते समय अपने सिर में हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था जिसके कारण सड़क पर लगता ही उसका सिर फट गया। उसने तुरंत बस को रोका और और गंभीर रूप से घायल युवक को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। बस चालक ने युवाओं से अपील की है कि वह दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि हेलमेट उनकी जान बचाने के लिए होता है अगर रजत सिंह लाने भी हेलमेट पहना होता तो शायद उसका सिर नहीं फटता और ना ही उसकी मौत होती है।