Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar Sports News : मंगाली में कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजित, डाया की टीम रही विजेता

IMG 20250610 WA0003

Kabaddi competition held in Mangali of Hisar

गांव मंगाली में आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले

 

 Hisar Sports News : हिसार जिले के गांव मंगाली में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कबड्डी प्रतियोगिता में आसपास के कई गांव की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गांव डाया और तलवंडी बादशाहपुर के बीच बड़ा ही रोचक हुआ। इस कांटेदार मुकाबले में डाया गांव की टीम ने तलवंडी बादशाहपुर की टीम को दो पॉइंट से पराजित कर प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया। सभी विजेता टीमों को मंगाली चौक की प्रभारी राकेश कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

 

img 20250610 wa00055398988541453944140
मंगाली में आयोजित कब्बड्डी प्रतियोगिता में खेलते हुए प्रतिभागी टीमें।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार पुलिस युवाओं को नशे से दूर रखने तथा उन्हें खेलो से जोड़ने के लिए खेल गतिविधियों के माध्यम से लगातार युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है। इसी अभियान के तहत हिसार पुलिस ने गांव मंगाली में गांव डाया, बादशाहपुर तलवंडी, मंगाली आकलन, हरिता और बाडया ब्राह्मण के खिलाड़ियों के बीच कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। जिसमे सभी टीमों के खिलाड़ियों ने बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

 

img 20250610 wa00042664880846721041951
Hisar Sports News : मंगाली में कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजित, डाया की टीम रही विजेता

चौकी प्रभारी एएसआई राकेश कुमार ने बच्चो से कहा कि आज का युवा खेलों में रुचि लेकर नशे से बच सकता है। हम सबका यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि युवाओं को खेलों की तरफ अग्रसर करे। आपसी सहयोग व एकजुटता से ही युवा वर्ग को नशे की प्रवृति से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। समाज में नशा की प्रवृति देश की उन्नति व तरक्की में बाधक है। युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए खेलों की ओर बढऩा चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि खेलों से शरीर का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। इस कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मैच गांव डाया और बादशाहपुर तलवंडी के बीच हुआ, जिसमें 2 प्वाइंट से गांव डाया की टीम विजयी हुई। मंगाली चौकी प्रभारी राकेश कुमार द्वारा इस कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 

उन्होंने बताया कि मैच के बाद खिलाड़ियों को रिफ्रेसमेंट करवाया गया और उन्हे कहा कि अगर आपको किसी नशा तस्कर की जानकारी है तो आप निडर भाव से हेल्प लाइन नंबर 112 और हिसार पुलिस कंट्रोल रूम 01662- 237150 पर सूचना दे सकते है। पुलिस का उद्देश्य युवाओं को खेलो की ओर अग्रसर करना है ताकि वे नशा सहित अन्य बुराइयों से दूर रहे।

Exit mobile version