Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Kaithal Kulbir Murder Case Update : कुलबीर की हत्याकांड में पुलिस का खुलासा

Screenshot 2025 0507 083305

 

कुलबीर हत्याकांड में शामिल दूसरा आरोपी गिरफ्तार

कैथल बाजार में चौशाला गांव के कुलबीर पर हमला कर हत्या ( Kaithal Kulbir Murder Case Update ) करने के मामले में स्पैशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा एक अन्य आरोपी को काबू कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वारदात के दिन उनका कुलबीर के साथ हनुमान वाटिका कैथल के पास भी झगड़ा हुआ था और इससे पहले भी झगड़ा हो चुका है। इस वारदात के अन्य आरोपित अब तक भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम में लगातार उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है

 

डीएसपी बीरभान ने बताया कि गांव चौशाला निवासी अमन की शिकायत अनुसार करीब 1 साल पहले वह चौशाला निवासी उसके दोस्त कुलबीर, मोहित के साथ कलायत से बस में गांव जा रहा था। इस दौरान उनका गांव बालू निवासी विक्की, अमन, मिड्डा के साथ उनका झगड़ा हो गया। इसके बाद वे हमसे रंजिश रखने लगे। 1 मई को वह अपने दोस्त कुलबीर के साथ कैथल बाजार से अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान रेलवे गेट कैथल के पास उनकी बाइक के सामने अमन, मिड्ढा, विक्की निवासी गांव बालू व साहिल, जयप्रकाश व कर्मजीत निवासी खरक अपने अन्य साथियों के साथ हाथों में चाकू व पंच लेकर आए।

उनका रास्ता रोक कर मारपीट करने लगे। वह डर कर साइड में भाग गया तथा आरोपियों ने कुलबीर पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में घायल कुलबीर की हिसार अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इस बारे में थाना शहर में हत्या संबंधी मामला दर्ज किया गया था।

डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच स्पैशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद की अगुवाई में एस.आई. सुभाष चंद की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी गांव कैलरम निवासी जसबीर सिंह उर्फ जस्सी को गिरफ्तार कर लिया गया। स्पैशल डिटैक्टिव यूनिट द्वारा इससे पूर्व आरोपी गांव खरक पांडवा निवासी जयप्रकाश उर्फ जे.पी. को काबू कर अदालत से 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था।

आरोपी जसबीर भी उक्त वारदात में शामिल था। आरोपियों ने कबूला कि उनका कुलबीर व अन्य के साथ करीब साल पहले पहले झगड़ा हुआ था। वारदात वाले दिन सुबह भी उनका हनुमान वाटिका कैथल के पास झगड़ा हुआ था।

इसी रंजिशन में उन्होंने शाम के समय बाजार में कुलबीर पर हमला कर चोटें मारी थीं। डीएसपी ने कहा कि शीघ्र ही वारदात में लिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल दोनों आरोपी मंगलवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं।

Exit mobile version