Kaithal News : Demonstration by placing dead body outside police station in Kaithal
ग्रामीणों का आरोप पुलिस जांच से परेशान महिला की मौत, सड़क पर लगाया जाम
हरियाणा के कैथल जिले के सीवान थाना क्षेत्र में एक महिला की संग्दिध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्सा है ग्रामीण उसके शव को लेकर सीवन थाना पहुंचे और थाने के बाहर शव को रखकर प्रदर्शन किया और सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पराली जलाने के मामले को लेकर पुलिस ने पूछताछ के नाम पर महिला को इतना तंग और परेशान किया कि उसकी मौत हो गई। ग्रामीण आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और किसानों को नाजायज तंग न करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
सीवन पुलिस थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन
मिली जानकारी के मुताबिक कैथल जिले के फिरोजपुर में एक महिला की अज्ञात परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्सा है ग्रामीण महिला के शव को लेकर सीवन थाना पहुंचे। ग्रामीणों ने शव को थाने के सामने रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान किसानों ने सड़क पर जाम भी लगा दिया। किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ समय पहले पुलिस ने पराली जलाने के नाम पर उनके गांव के किसानों को बहुत परेशान किया। इसी दौरान पुलिस ने गांव की महिलाओं को भी नहीं बख्शा। पहले से ही मानसिक रूप से परेशान चल रही एक महिला को पुलिस ने इतना प्रताड़ित किया कि उसकी इसी टेंशन में मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने दिया आश्वासन, ग्रामीण मांगों पर अड़े
पुलिस थाने का घेराव और सड़क पर जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों को समझने के लिए थाना प्रभारी कुलदीप देशवाल ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया और दौषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथी इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कर परिवार को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। लेकिन ग्रामीण अपनी बातों पर अड़े रहे और कहा कि पीड़ित परिवार को इसका उचित मुआवजा दिया जाए और भविष्य में ग्रामीणों को बेवजह परेशान न करने की मांग की।
पराली जलाने के नाम पर पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप
ग्रामीणों ने कहा कि पराली जलाने के नाम पर पुलिस बेवजह ही लोगों को परेशान कर रही है और बेकसूर लोगों को इतना परेशान कर चुकी है कि वह अपना मानसिक संतुलन को बैठे हैं। किसानों ने चेतावनी दिए कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह आंदोलन को और तेज कर देंगे और इसकी जिम्मेवारी सरकारों का प्रशासन की होगी। मौके पर प्रशासन के अन्य अधिकारी भी पहुंचे और ग्रामीणों को समझने में लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें और वीडियो देखिए :
प्रेम विवाह करने से पहले लड़के लड़कियां देखें यह वीडियो,
किसान आंदोलन की पंजाब के खनोरी बॉर्डर से ताजा अपडेट,
हिसार में होटल पर फायरिंग, झगड़े में बीच बचाव करना पड़ गया भारी,
हांसी में नवविवाहिता ने लगाई फांसी, एक महीने पहले हुई थी शादी, कमरे से मिला सुसाइड नोट,
हिसार और पश्चिम बंगाल पुलिस पर लाठी डंडों से हमला,
जींद में लाइब्रेरी गई छात्रा लापता,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.