Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Kaithal News In Hindi : तेज आंधी से लगी आग, सैंकड़ों एकड़ फसल जलकर राख

Screenshot 2025 0418 232320

Fire started due to strong storm

 

Kaithal News In Hindi : कैथल जिले में देर शाम आंधी के कारण पबनावा के खेतों में आग लग गई। आंधी के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते सैंकड़ों एकड़ फसल जलकर राख हो गई।आग पबनावा से चलकर पोबला होते हुए कौल बस स्टैंड पर जाकर बुझी।

 

किसानों ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका। प्रत्यक्षदर्शी किसानों ने बताया कि आग लगने की सूचना प्रशासन को तुरंत दे दी गई थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। किसानों ने बताया कि आंधी के कारण सड़क के बीचों-बीच पेड़ टूट जाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए अपना रास्ता बदलना पड़ा।

जैसे ही दूसरे रास्ते से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जाने लगीं तो वहां भी सड़क के बीच आंधी के कारण गिरे हुए पेड़ अवरोध बन गए। किसानों ने खेतों के रास्ते फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग तक पहुंचाने में मदद की, लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को कामयाबी नहीं मिल पाई।

किसानों ने बताया कि जिस एरिया में आग लगी उसे एरिया में अभी तक गेहूं की कटाई नहीं की गई थी, जिससे किसानों की 6 महीने की खून-पसीने की कमाई पल भर में ही राख के ढेर में तबदील हो गई। आग से हुए नुक्सान का अभी तक कोई आकलन नहीं लगाया जा सका है।

सृष्टि हॉस्पिटल के डॉक्टर के लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान गर्भाशय में छोटे ओरनाल के टुकड़े, महिला की मौत,

Gohana News Today : पन्नू बाज गैंग के दो गुर्गे  गिरफ्तार; मिस्त्री पर जानलेवा हमला व हलवाई पर फायर करने का आरोप,

सिरसा में आग का तांडव, देर रात गांव में मुनादी,

कलानौर में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव,

Exit mobile version