Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Kaithal Road Accident : खड़े ट्राले से क्रूजर गाड़ी की भिड़ंत, एक महिला सहित दो की मौत, चार गंभीर

Kaithal Road Accident: Cruiser car cKaithal News Todayollides with parked trailer

Kaithal News Today : हरियाणा में 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है और इस कोहरे में एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं। कैथल जिले के खरक पांडव गांव के पास एक क्रूजर गाड़ी की खड़े ट्राले से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैथल जिले के चीका क्षेत्र के कुछ लोग एक क्रूजर गाड़ी में सवार होकर राजस्थान में लगने वाले पुष्कर मेले में गए हुए थे। वह सभी पुष्कर मेले में शामिल होने के बाद वापस अपने घर आ रहे थे कि जब उनकी गाड़ी हरियाणा के कैथल जिले के गांव खरक पांडव गांव के पास पहुंची तो सड़क किनारे खड़े एक ट्राले से भिड़ गई। ट्राले से टक्कर होने के बाद क्रूजर गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी में आगे बैठे लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

राहगीरों ने इसकी सूचना कलायत पुलिस को दी और गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने 66 वर्षीय कस्तूरी गर्ग व 63 वर्षीय शिक्षा को मृत घोषित कर दिया। जबकि इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका कैथल के नागरिक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और गाड़ी में सवार अन्य 6 लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

हादसे की सूचना मिलते हैं कलायत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्रूजर गाड़ी को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक कस्तूरी गर्ग अग्रवाल धर्मशाला सिक्का के प्रधान बताए जा रहे हैं।

Exit mobile version