Kaithal Roadways Bus pick-up Accident News
Kaithal News Today : कैथल में सोमवार की सुबह हरियाणा रोडवेज की बस और पिकअप गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की पिकअप गाड़ी पलटे खाते हुए सड़क किनारे गड्ढों में पलट गई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ कीजिए रेफर किया गया है।
क्योड़क गांव के पास रोडवेज बस ने पिक अप गाड़ी को मारी टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो की बस सोमवार की सुबह आदमपुर से चलकर चंडीगढ़ जा रही थी। वहीं पिकअप गाड़ी सवार पंजाब के फरीदकोट से बाबा दिलीप सिंह जहांगीर सिंह और जीवन सिंह की बरसी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पिहोवा जा रहे थे। वहीं बस कैथल से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई। जब पिकअप गाड़ी पर Kaithal Ambala Road पर गांव क्योड़क स्थित रिलायंस जिओ पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो पीछे से रोड़वेज बस की टक्कर पिकअप गाड़ी से हो गई।
रोडवेज बस की टक्कर से पलटी पिकअप गाड़ी

रोडवेज बस और पिकअप गाड़ी में टक्कर इतनी जबरदस्त बताई जा रही थी बस की टक्कर लगते ही पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में पिकअप सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत ही उपचार के लिए Kaithal के नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
इस हादसे में बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद बस में सवारी यात्रियों को दूसरी बस के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही Kaithal police मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कैथल नागरिक अस्पताल की मौर्चरी में रखवा दिया है।

मनिंदर सिंह ने बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस की स्पीड बहुत तेज थी और बस चालक पिकअप गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था कि वह अपनी बस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और हादसा हो गया। पिकअप गाड़ी में सात लोग सवार थे और रात ज्यादा होने के कारण यह सभी रात को Kaithal के गुरुद्वारे में रुक गए थे। सोमवार की सुबह मंजी साहब गुरुद्वारा से पिकअप गाड़ी में सवार होकर पिहोवा के लिए निकले थे कि क्यूट गांव के पास बस की टक्कर लगने से उनके चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

Kaithal Accident में मृतकों की पहचान पंजाब के फरीदकोट के रामेयाना के रहने वाले 62 वर्षीय नरेंद्र, 57 वर्षीय हकीकत, 60 वर्षीय मक्खन सिंह और 67 वर्षीय काकू सिंह के रुप में हुई। जबकि इस हादसे में 70 वर्षीय कुलवंत सिंह, 65 वर्षीय तारा सिंह और 55 वर्षीय मंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें कैथल नागरिक अस्पताल से उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

