Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Kaithal Accident News : कैथल जा रहे बाइक सवार को मिट्टी से भरे डंपर ने रौंदा, मौत

Screenshot 2025 0614 150859

 

कैथल जा रहे युवक को मिट्टी से भरे डंपर ने रौंदा

कैथल के तितरम मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह मिट्टी के डंपर ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल कैथल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक किसी काम से कैथल जा रहा था कि रास्ते में एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौत हो गई। मृतक एक बच्चे का पिता था।

 

kaithal Sega village bike dumper accident News

मिली जानकारी के मुताबिक कैथल जिले के गांव सेगा निवासी जसविंदर किसी काम से बाइक पर सवार होकर कैथल शहर जा रहा था। जब वह गांव से कैथल के लिए निकला तो मिट्टी से भरे डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर लगने से जसविंदर की मौत हो गई और डंपर चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। वो गंभीर रूप से घायल जसविंदर को उपचार के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही कैथल जिले के तितरम मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस को दिए बयान में मृतक के परिजनों ने बताया कि 37 वर्ष से जसविंदर गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी करता था। जसविंदर शादीशुदा था और एक मासूम बच्चे का पिता भी था। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर दम पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक कैसे हो का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

Exit mobile version