Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Karnal News : 190 किलो डोडा पोस्त के साथ ट्रैक्टर चालक सहित दो गिरफ्तार

FB IMG 1764692390857

Karnal CIA NDPS Act Case 2 aaropi girftar

आरोपियों के कब्जे से कुल 190 किलो ग्राम डोडा पोस्त व एक ट्रैक्टर किया बरामद

Karnal News : करनाल पुलिस की सीआईए स्टाफ टीम ने दो अलग-अलग जगह से दो नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 190 किलोग्राम डोडा पोस्ट सहित एक ट्रैक्टर भी अपने कब्जे में लिया है। ‌पुलिस ने दोनों नशा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

fb img 17646923870871745784376711245322

नशा तस्करी का पहला मामला : असंध सीआईए पुलिस टीम उप निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में उपलाना रोड असंध से करनाल जिले के असंध क्षेत्र के गांव ठरवा माजरा निवासी पवन कुमार को 30 किलो ग्राम डोडा पोस्त व साथ में एक ट्रैक्टर सहित काबू किया गया। व आरोपी के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नशा तस्करी का दूसरा मामला : सीआईए जांच इकाई द्वारा सहायक उप निरीक्षक गोपाल सिंह की टीम द्वारा गांव बांसा निवासी बलविंदर पुत्र गुरु चरण सिंह को काबू किया गया व कब्जे से 160 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। साथ ही एक ट्रैक्टर भी बरामद किया है।‌ आरोपी के खिलाफ थाना मुनक में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दोनों मामलों में जांच इकाई द्वारा गहनता से पूछताछ व नशे के इस कारोबार में संलिप्त आरोपियो के अन्य साथियों की संलिप्ता बारे में जानकारी के लिए मामलो में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version