Karnal City vehicle battery Chori Case 2 arrest
Karnal City News : करनाल शहर में इन दोनों गाड़ियों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय है। ग्रहों के सदस्य बड़ी गाड़ियों से बैटरी चोरी कर रहे हैं। करनाल पुलिस ने गाड़ियों की बैटरी चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई तीन बैटरी बरामद हुई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक करनाल शहर के हांसी रोड़ पर कड़ी बड़ी गाड़ियों से बैटरी चोरी करने की घटनाएं पिछले कई दिनों से सामने आ रही हैं। गाड़ियों के ड्राइवर द्वारा इसकी शिकायत पुलिस में की गई। Karnal City Police ने गाड़ियों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह की तलाश शुरू कर दी। पुलिस नेक्षक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो पता चला कि यह लोग उस गिरोह के सदस्य हैं जो बड़ी गाड़ियों से बैटरी चोरी कर रहे हैं।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपितों के कब्जे से Karnal City के हांसी रोड से बड़ी गाड़ियों से चोरी की गई तीन बैटरी बरामद हुई हैं। गाड़ियों से बैटरी चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान महेंद्र नगर उत्तर प्रदेश निवासी प्रगट सिंह उर्फ सुखचैन व शिवाजी कॉलोनी करनाल निवासी दिनेश के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
इस संबंध में सिटी थाना करनाल के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी के जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि हांसी रोड़ पर खड़ी बड़ी गाड़ियों की बैटरी चोरी करने के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से गाड़ियों से चोरी की गई तीन बैटरी बरामद की गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। गिरफ्तार किए गए दोनों चोरों के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं और वह आदतन चोर हैं।