Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Karnal News Today : असंध में युवक‌ तेजधार हथियार से हमला, बीच बचाव करने आई महिलाओं से मारपीट

Karnal News Today: Youth attacked with sharp weapon in Assandh, women who came to intervene were beaten up

डेढ़ साल पहले भी किया था हमला

Karnal News Today : करनाल के असंध थाना के अंतर्गत गांव पोपड़ा में रंजिश के चलते तेजधार हथियार से हमला व महिलाओं से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित राजबीर ने शिकायत में आरोप लगाया है कि डेढ़ साल पहले भी आरोपी सोनू और मोनू ने उनके भाई राजेश पर हमला किया था।

उस समय मामले को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया था। पीड़ित ने बताया कि आरोपी इस घटना के बाद भी उसके परिवार के प्रति ठीक नहीं हैं। इंतजार किया और मौका पाते ही उस पर गंडासी से वार करना शुरू कर दिया। हमले के दौरान वह लहूलुहान हो गया और गला दबाकर उसे जान से मारने की भी कोशिश की। हमला होता देख आसपास की महिलाएं मौके पर पहुंची और उन्होंने बीच- बचाव किया लेकिन हमलावरों ने उनके साथ भी हाथापाई की।

गंभीर रूप से घायल राजबीर को असंध के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे करनाल रैफर कर दिया। पीड़ित ने मैडीकल करवाने के बाद आरोपियों के खिलाफ शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार उन्होंने इस बार रास्ते में उसका पर मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version