Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

हांसी KFC Restaurant को उड़ाने की धमकी, पुलिस मुख्यालय में आया, कॉलर id बरवाला क्षेत्र की, लोकेशन सोनीपत

Screenshot 2025 1122 212654

हांसी पुलिस को फोन कर दी KFC Restaurant उड़ाने की धमकी

दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर हांसी स्थित KFC Restaurant को उड़ाने की धमकी के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने हांसी जिला पुलिस मुख्यालय में फोन करके यह धमकी दी तो पुलिस तुरंत ही हरकत में आ गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। ( Hansi News Today )

 

KFC Restaurant bomb threat hansi police investigation

शनिवार की सुबह एक अज्ञात नंबर से जिला पुलिस मुख्यालय हांसी में फोन आया और फोन करने वाले ने दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे 9 पर रामायण टोल प्लाजा के पास स्थित केएफसी रेस्टोरेंट को उड़ाने की धमकी दी। पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और धमकी देने वाले द्वारा प्रयोग किए गए मोबाइल नंबर की शुरू कर दी। ( Hansi crime news )

 

पुलिस ने जब मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की तो उसे मोबाइल की लोकेशन हरियाणा के सोनीपत की दिखाई दी। जब मोबाइल नंबर की आईडी को चेक किया गया तो इस मोबाइल फोन का सिम लेते समय बरवाला एरिया के किसी व्यक्ति के नाम यह सिम लिया गया है। KFC Restaurant को उड़ाने की धमकी के तुरंत बाद हंसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने पुलिस की अनेक टीमों को इसकी जांच करने और धमकी देने वालों को पकड़ने के निर्देश दे दिए।

 

हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि मुख्यालय में एक मोबाइल फोन से केएफसी रेस्टोरेंट को उड़ाने की धमकी दी गई है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं बताया गया कि यह किसी रेस्टोरेंट को उड़ाना चाहते हैं। लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस यह जांच करने में लगी हुई है की धमकी देने वाले ने किस KFC Restaurant को उड़ाने की धमकी दी है क्योंकि हरियाणा में केएफसी की कई ब्रांचें हैं। हांसी केएफसी रेस्टोरेंट में वीकेंड के दौरान ग्राहकों की भारी भीड़ रहती है क्योंकि यहां से 7 किलोमीटर की दूरी पर ही हिसार कैंट है और यहां से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर हांसी शहर है।

 

पुलिस ने केएफसी रेस्टोरेंट के आसपास गश्त बढ़ा दी है और इस तरह की धमकी देने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस की साइबर सेल टीम फोन नंबर की जांच और अन्य तकनीकी विश्लेषण कर रही है। इसको लेकर हांसी पुलिस द्वारा कई जगह छापेमारी भी करने की सूचना मिल रही है।

 

पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम निष्पक्ष तरीके से कर रही है। जल्द ही KFC Restaurant उड़ाने वाले की धमकी देने वाले आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हांसी पुलिस किसी भी अपराधी को अपराध करने की छूट नहीं देगी और उसे किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। ( Crime Report Haryana News )

 

आपको बता दें कि हांसी पुलिस जिला बनने के बाद भी हांसी में क्राइम रेट कम नहीं हो रहा था। लेकिन जब से अमित यशवर्धन ने हांसी एसपी का पदभार संभाला है तब से हांसी में अपराध का ग्राफ तेजी से गिरता जा रहा है। पुलिस के डर से अपराधी बिलों में छिपे बैठे हैं या फिर यहां से दूसरी जगह पर चले गए हैं। ( Hisar News Today )

 

KFC Restaurant Hansi के मैनेजर अशोक कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह 10:00 बजे उनके पास पुलिस का फोन आया था। पुलिसकर्मी द्वारा उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें किसी प्रकार की धमकी मिली है तो उन्होंने मना कर दिया। क्योंकि उन्हें किसी प्रकार की कोई धमकी नहीं मिली है। जबकि पुलिसकर्मियों का कहना है कि पुलिस मुख्यालय में केएफसी रेस्टोरेंट को लेकर धमकी दी गई है। उन्होंने कहा कि यह फेक कॉल भी हो सकती है लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करने में लगी हुई है। ‌

 

Exit mobile version