Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

अय्याशी का अड्डा बना खरखौदा का सरकारी अस्पताल | Kharkhoda government hospital is become hub of debauchery

 Kharkhoda government hospital is become hub of debauchery

सीसीटीवी फुटेज खरखौदा। ( फाइल फोटो) 

हरियाणा न्यूज खरखौदा :  खरखौदा शहर के उपमंडल स्तरीय सामान्य अस्पताल (एसडीसीएच) की सुरक्षा राम भरोसे है। यहां पर खुलेआम लड़के-लड़‌कियां आकर आवारागर्दी कर रहे हैं। अस्पताल परिसर में एक युवक व महिला का आपत्तिजनक हालत में वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो कब का है और किसने बनाया है, इसका तो नहीं पता, लेकिन अस्पताल खरखौदा का ही है, जिसे बिल्डिंग की छत से बनाया गया है।

 खरखौदा के थाना कलां मार्ग पर स्थित एसडीसीएच में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं, जबकि अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी व डाक्टर भी मौजूद रहते हैं। इसके बावजूद अस्पताल परिसर में खुलेआम एक युवक व महिला का आपत्तिजनक हालत में वीडियो सामने आया है। एक मिनट 46 सेकेंड का वीडियो अस्पताल की सुरक्षा की पोल खोल रहा है।

खरखौदा के सरकारी अस्पताल में इस प्रकार का घटनाक्रम पहली बार नहीं हुई है। दबी जुबान में स्टाफ कर्मियों ने बताया कि अस्पताल की बिल्डिंग के खाली ऊपरी हिस्से में लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े जा चुके हैं। अस्पताल परिसर में भी गाड़ियां आकर खड़ी होती हैं, जिसमें कई बार जोड़े को आपत्तिजनक हालत में देखा गया है।

मेरे संज्ञान में जब यह मामला आया तो उसी दौरान सुरक्षा कर्मियों को परिसर में गश्त लगाने कहा गया था। बाहरी गाड़ियों को भी परिसर में खड़ा नहीं होने देने की बात कही थी। साथ ही आला अधिकारियों के संज्ञान में भी यह बात लाई गई। लेकिन इस पर गंभीर होने की बजाए सुरक्षाकर्मी धरने पर बैठे हुए हैं। डा. आशा सहरावत, एसएमओ. एसडीसीएच खरखौदा

Read More Today Latest News Haryana:-

जो भी समाचार खोलना हो उसकी लाइन पर टच करें 

 हरियाणा के प्राइमरी स्कूल में बच्चों से झूठे बर्तन साफ करवाने के मामले ने पकड़ा तूल, शिक्षा विभाग के अधिकारी आए एक्शन में

बारिश की कमी से हरियाणा में सूखे जैसे हालात, किसान फसल को लेकर चिंतित, लोग उमस से परेशान

PTI शिक्षक से प्लाट देने के नाम पर 55.89 लाख की धोखाधड़ी,

हरियाणा का पूरा परिवार सड़क हादसे में खत्म : भारतमाला एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के छः लोगों की मौत,

राज्यसभा की सीट के लिए आया नया ट्विस्ट, शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की उठी मांग

Haryana News Today: मिस्त्री की वीडियो बनाकर 25 हजार ठगे

Sirsa News Today: तेजधार हथियारों से कार सवार पर हमला, गुंडागर्दी से दुकानदार परेशान


Exit mobile version