Kharkhoda murder plot dispute ajay pipli village
Kharkhoda Murder News : सोनीपत जिले के खरखौदा में एक युवक की पुरानी रंजीत को लेकर पीट-पीटकर पर हत्या करने का मामला सामने आया है। हमलावर दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे और जब मृतक जिम से घर आ रहा था कि रास्ते में स्कूल के पास उसे पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को उसके परिजन खरखौदा के नागरिक अस्पताल, रोहतक के निजी अस्पताल सहित मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम लेकर पहुंचे लेकिन उसे बचा नहीं सके। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ( Sonipat Kharkhoda News Today )
पिपली गांव में युवक की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक मामला सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र के गांव पिपली का बताया जा रहा है। जहां पर अजय नामक युवक सोमवार को जिम में अभ्यास करके अपने घर आ रहा था कि जब वह गांव के स्कूल के पास पहुंचा ही था कि उसी दौरान दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने उस पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
अजय की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर तो हमलावर युवक उसे गंभीर चोटे मारकर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अजय की परिजनों को दी। अजय के परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अजय को उपचार के लिए खरखौदा के नागरिक अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक रेफर कर दिया।

मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
अजय के परिजन उसे रोहतक के डायग्नोस्टिक अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे लेकिन वहां पर भी अजय की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और उसे उसके बाद मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में भर्ती करवाया गया। जहां पर उपचार के दौरान मंगलवार को अजय की मौत हो गई। पीपली गांव में हत्या की सूचना मिलती है खरखौदा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
प्लाट को लेकर विवाद में मर्डर
अजय की मौत के बाद पुलिस ने अजय के शव को मेदांता हॉस्पिटल से कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अजय का किसी के साथ प्लाट को लेकर यह बात चल रहा था और इसी रंजिश मे उसकी हत्या की गई है।
जिम से घर आते समय हमला
ग्रामीणों ने बताया कि गांव पिपली निवासी अजय के परिवार का एक प्लाट को लेकर पिछले दिनों झगड़ा हुआ था। अभी कयास लगाए जा रहे हैं कि अजय की हत्या इसी रंजिश में की गई है। अजय हर रोज की तरह सोमवार की शाम को भी जिम में पसीना बहाने के लिए अभ्यास करके घर आ रहा था कि जब वह गांव के स्कूल के पास पहुंचा तो दो गाड़ियों में सवार होकर आए हमलावरों ने उसे घेर लिया और उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में लगी चोटों की वजह से अजय की उपचार के दौरान मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले अजय के पिता की मौत हो चुकी है अजय शादीशुदा था और उसका एक बड़ा भाई भी है। अजय के परिवार में अब उसकी बुजुर्ग मां पत्नी और एक छोटी मासूम बेटी रह गई है। अजय की मौत के बाद गांव में सनसनी फैल गई और पूरे गांव में मातम पसर गया। खरखौदा थाना पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्द करने में लगी हुई है और उन्हीं के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।