Kisan Andolan: BJP government has already sacrificed three farmers
किसानों के साथ अच्छा नहीं कर रही भाजपा सरकार : विरेंद्र नरवाल
हरियाणा न्यूज हिसार। आम आदमी पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र नरवाल ने आरोप लगाया है कि केन्द्र व हरियाणा की सरकार किसानों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि एमएसपी सहित अन्य मांगों पर दिल्ली जा रहे किसानों के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार करके उन्हें रोका जा रहा है।
विरेन्द्र नरवाल ने कहा कि देश की आजादी को आठ दशक बीतने को है, किसान कर्ज के बोझ से नहीं निकल पा रहा है। वर्ष 2022 तक इस सरकार ने किसानों की आय दोगनी करने का वादा किया था, आय तो नहीं बढ़ी, उल्टा उनका कर्ज दोगुना जरुर हो गया। उन्होंने ने कहा कि अब किसान अपना हक़ मांगने और प्रधानमंत्री को उनका वादा याद दिलवाना चाहते हैं तो हरियाणा और केंद्र सरकार उनका दमन करना चाहती है। आज हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में धारा 144 लागू है, सरकार प्रदेश के किसानों के साथ अंग्रेजों जैसा व्यवहार कर रही है, प्रदेश में इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई है, प्रदेश में हरियाणा सरकार ऑनलाइन व्यापार ठप्प करवा चुकी है केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसानों के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रही है। केन्द्र सरकार एमएसपी पर मुंह नहीं खोल रही है, हरियाणा सरकार की जिद की वजह से शंभू बॉर्डर पर तीन किसान शहीद हो चुके हैं, भाजपा सरकार किसानों की बलि लेने पर आमादा है।

विरेेन्द्र नरवाल ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने खुद को किसानों का हितैषी बताकर उनका वोट लिया था लेकिन अब वे भाजपा की गोदी में बैठ गए हैं। यही नहीं, भाजपा अग्रणी होकर किसानों पर अत्याचार कर रही है और दुष्यंत चौटाला चुप्पी साधे बैठे हैं। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल आजीवन किसानों के लिए लड़ते रहे परंतु उनका पड़पौत्र सत्ता के लालच में किसान विरोधी भाजपा की गोद में जाकर बैठ गया है। दुष्यंत चौटाला की इस किसान विरोधी नीति का खामियाजा उन्हें चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता पहले भी किसानों के साथ खड़े थे और आम आदमी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता आज भी किसानों के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। भाजपा के इस तानाशाही रवैये से ना तो आप आदमी पार्टी का कार्यकर्ता डरने वाला है और ना ही इस देश का किसान।
|
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com ये खबरें भी पढ़ें :- यंग लड़कियों में बढ़ रहा है सर्वाइकल कैंसर, जाने कैसे हो सकता है सर्वाइकल कैंसर से बचाव Hisar Sports News : कबड्डी में हिन्दवान और रिले रेस में शाहपुर बने विजेता किसानों ने खेड़ी चोपटा में की आंदोलन की रूपरेखा तैयार, खेड़ी चोपटा से किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान आस्ट्रेलिया वर्क वीजा कैसे लगवाएं और वर्क वीजा के नाम पर ठगी से कैसे बचें किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू ने बनाई रणनीति, क्या सरकार होगी चित आप नेता बोले : इंटरनेट बंद करके व्यापारियों और आम जनता को नुकसान पहुंचा रही सरकार |