Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Latest News Haryana Today: मिट्टी की ढांग गिरने से आठ ग्रामीण मिट्टी के नीचे दबे, दो महिलाओं की मौत

 Latest News Haryana Today: Eight villagers buried under soil due to collapse of earthen mound, two women died

बच्चों सहित आधा दर्जन लोग घायल, एक बच्चा पीजीआई रैफर

Screenshot 2024 0406 073225
घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाते हुए। 

हरियाणा न्यूज टूडे, यमुनानगर :

साढौरा के रतौली गांव में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां मिट्टी की ढांग गिरने से आठ ग्रामीण दब गए, जिनमें से दो की मौत तथा छह घायल हो गए। आस पास के ग्रामीणों ने हाथों से ही मिट्टी खोदकर मिट्टी के नीचे दबे लोगों को निकाला और उन्हें साढौरा सरकारी अस्ताल में पहुंचाया, जहां से आधा दर्जन लोगों को यमुनानगर ट्रामा सेंटर रैफर कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दो महिलाओं को जब बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 

Screenshot 2024 0406 073257
घायलों को एंबुलेंस में लेकर जाते हुए।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया। वही एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई रैफर कर दिया। वही कुछ लोगों ने वहां हंगामा भी किया, लेकिन मौके पर पहुंचे डीएसपी कंवलजीत ने उन्हें शांत किया। उसके बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। पांच घायलों का ईलाज यमुनानगर ट्रामा सैटर चल रहा है। बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ही समाज से थे और ईद के त्यौहार को लेकर मिटटी लेने गए थे, लेकिन वहां हादसा हो गया।

Screenshot 2024 0406 073242
मिट्टी के नीचे दबने से घायल अस्पताल में इलाज करवाते हुए 

ये लोग दबे मिटटी के नीचे 

ढांग गिरने से आठ लोग मिटटी के नीचे दबे। मृतकों की पहचान गांव की ही सतारा (52), नसरीना (28) के तौर पर हुई। जिनके शवों को निकाला गया और शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जबकि परवेज (14), अफसाना (35), मंजूर हसन (32), मंजूर हसन की पत्नी सलमा (29), इनकी छह साल की बेटी मुस्कान और मंजूर हसन की बहन सूफी (17) घायल हो गए। घायलों में सबसे अधिक गंभीर नसरीना का बेटा परवेज है। वहीं सभी घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। इसमें परवेज की हालात को देखते हुए चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया जबकि अन्य सभी का ट्रामा सेंटर में ही इलाज चल रहा है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही साढौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है।

घरों के लिए चाहिए थी मिट्टी

यह रमजान का महीना चल रहा है, ऐसे में रोजे भी चल रहे हैं। 11 मार्च को ईद है। इस उत्सव को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग धूमधाम से मनाते हैं और अपने घरों को सजाते भी हैं। वहीं रतौली गांव में कुछेक मुस्लिम समुदाय के लोगों के घर कच्चे बने हैं। जो चिकन मिट्टी से लिपते हैं। बताया जा रहा है इसी पर्व को लेकर सभी अपने घरों को कच्ची मिट्टी से लिपने के लिए गांव के पास ही बनी मिट्टी की ढांग से चिकन मिट्टी लेने के लिए गए थे। जब सभी एकसाथ मिट्टी को ढांग से खोद रहे थे, तभी एक बड़ा मिट्टी का ढेर इन सब के ऊपर आकर गिर गया।

मिट्टी का ढेर के गिरने की आवाज सुनकर आसपास बने घरों में रहने वाले व खेतों में काम कर रहे किसान तुरंत भाग कर मौके पर पहुंचे। कुछ ने गांव में जाकर अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद सभी मौके पर तुरंत पहुंचे और कस्सी से तेजी से मिट्टी को हटाया गया। इस तरह सभी को बाहर निकाल लिया गया। उसके बाद तुरंत साढौरा पीएचसी सेंटर पहुंचाया गया, लेकिन महिला सतारा व नसरीना को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। उधर अन्य घायलों को अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

कर रहे है जांच

साढौरा थाना प्रभारी अनिल राणा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों को मिटटी से निकाल कर ट्रामा सेंटर भिजवा दिया गया है। जबकि दोनों मृतक महिलाओं के शवों का पोस्टमार्टम्करवाया जा रहा है।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर 

Hisar me blast Hisar News Today: हिसार में रेहड़ी संचालक व उसके भाई को छुरी से हमला, पुलिस की मौजूदगी में भी मारपीट करने का आरोप

Hisar Election News Sirsa News Today

हिसार में भाजपा प्रत्याशी के कार्यक्रम में बवाल : किसानों के सवालों का जवाब नहीं दे पाए भाजपा प्रत्याशी, भाषण को बीच में छोड़क़र निकले भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह

Exit mobile version