Latest News Rewari Haryana School program
रावमावि हाँसाका में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हाँसाका में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी दिनेश कुमार व जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि की भूमिका बीईडी रेवाड़ी राजेश वर्मा, डीएमएस अशोक नामवाल, प्रवक्ता डाइट डॉ सरोज यादव व राज्य शिक्षक अवार्डी भूपेंद्र यादव ने निभाई।

मुख्य अतिथियों व विद्यालय मुखिया एवं समस्त स्टाफ द्वारा राज्य स्तर पर एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता नेहा पुत्री राज नारायण एवं संगीता को पगडी और माला पहनाकर और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। एसएमसी सदस्यों एवं ग्राम पंचायत हांसाका द्वारा नेहा की मार्गदर्शिका व प्रेरणा स्त्रोत संगीत प्रवक्ता संजीता यादव को माला एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया ।

संस्कृत प्रवक्ता आशा रानी ने सांस्कृतिक गतिविधियों में प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताया। नव पदोन्नत प्राचार्य सतीश कुमार ने सभी अतिथियों एवं ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता सीमा राव ने किया।
युवा पंचायत में पीएम श्री पाल्हावास की टीम जिला स्तर पर रहीं प्रथम
Rewari News Today:
डायट हुसैनपुर द्वारा शहिद रविंद्र कुमार पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास में प्रायोजित जिला युवा पंचायत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय की प्राचार्य शोभा रानी भारद्वाज ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया की ब्लॉक स्तर पर जिला युवा पंचायत का परिणाम आने के बाद जिला स्तरीय युवा पंचायत की प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें शहिद रविंद्र कुमार पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, राजकीय वरिष्ठ मॉडल संस्कृति स्कूल गुड़ियानी ने द्वितीय स्थान और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगवाडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला युवा पंचायत प्रतियोगिता को तैयार करने में प्रवक्ता राजनीति शास्त्र सुमन, प्रवक्ता राजनीति शास्त्र मुकेश कुमार और प्रवक्ता इतिहास मांगे राम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस जिला युवा पंचायत के निर्णायक मंडल में डायट हुसैनपुर हरीश कुमार, प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगली गोधा भारत गौड़, प्रवक्ता राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धारूहेड़ा सौरभ यादव व आब्जर्वर के रूप में डाइट हुसैनपुर के डॉक्टर रामपाल शास्त्री ने भूमिका निभाई।
इस अवसर पर जिला युवा पंचायत को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने पर प्राचार्य शोभा भारद्वाज सभी स्टाफ सदस्यों और 50 विद्यार्थियों और उनके तीनों मेंटर्स को बधाई दी। उन्होंने बताया कि अब यह प्रतियोगिता जोनल स्तर पर आयोजित होगी। इस अवसर पर वर्तमान सरपंच मुकेश कुमार, पूर्व सरपंच गजराज सिंह, प्राचार्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुरावड़ा प्रहलाद सिंह, सुनील यादव, सतीश कुमार यादव मौजूद रहे।
राजकीय पॉलिटेक्निक जैनाबाद में हुआ नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम
Rewari Hindi latest news:
राजकीय पॉलिटेक्निक जैनाबाद में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों और इससे जुड़े अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार ने मुख्य अतिथि शिरकत की।
एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य नशे के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक नुकसानों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कॉलेज में विद्यार्थियों को आत्मरक्षा और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि आपके गांव में कोई व्यक्ति नशा करता है या नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने में दें।