Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

HAU Hisar में छात्रों पर लाठीचार्ज, INSO ने बताया शर्मनाक

Screenshot 2025 0610 152136

Lathicharge on students in HAU Hisar

HAU Hisar VC ने छात्रों से मिलने की बजाय उन्हें पीटवाया,  यूनिवर्सिटी में शर्मनाक घटना-अज्जू घनघस


HAU Hisar यूनिवर्सिटी में मंगलवार को छात्र स्कॉलरशिप नीति में बदलाव को लेकर VC कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे और छात्र बार-बार VC से मिलने की मांग कर रहे थे। छात्रों का आरोप है कि वह अपनी मांगों को लेकर शांतिपुर तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन वीसी ने मिलने की बजाय उन पर गार्ड बुलाकर लाठी चार्ज करवा दिया।

घटना उस समय हुई जब छात्र स्कॉलरशिप नीति में बदलाव के खिलाफ HAU Hisar VC कार्यालय के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। छात्र बस इतना चाहते थे कि VC उनसे मिलकर उनकी बात सुने। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बातचीत करने के बजाय छात्रों पर सिक्योरिटी छोड़ दी। कई छात्रों को धक्का दिया गया, बाल पकड़कर खींचा गया और लात-घूंसे मारे गए।

screenshot 2025 0610 1521258384693093583462772

छात्रों की मांग क्या है?
पहले 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप मिलती थी। अब HAU Hisar scholarship नियम बदलकर कहा है कि केवल टॉप 25% छात्रों को ही स्कॉलरशिप मिलेगी। इससे बाकी मेहनती छात्रों का हक छिन गया।

INSO जिलाध्यक्ष अज्जू घनघस ने कड़ा बयान दिया:

“छात्र अपने हक़ के लिए खड़े थे, लेकिन VC साहब ने उनसे मिलने की बजाय उन पर लाठियां चलवा दीं। उन्हें शर्म आनी चाहिए। ये यूनिवर्सिटी छात्रों की है, ना कि किसी तानाशाह VC की। अगर प्रशासन ने माफ़ी नहीं मांगी, तो आंदोलन और तेज होगा।”

अब छात्रों में जबरदस्त गुस्सा है। पूरे हिसार में इस घटना की चर्चा हो रही है। सवाल ये है — क्या अब अपने अधिकार की बात करना भी गुनाह बन गया है?

Exit mobile version