Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Lock and Key Repairers : बचके रहना रे बाबा, बचके रहना रे…

Lock and key repairers made away withs jewellery

क्या आपके भी घर के अंदर रखी अलमारी या संदूक के ताले की चाबी खो गई है। आप भी तो गलियों में फेरी लगाकर बंद पड़े ताले की चाबी (Lock and key repairers ) लगवाने की सोच रहे हैं। अगर ऐसा है तो आप सावधान हो जाएं। क्योंकि गलियों में तेरी लगाकर सभी लगाने वाले आपकी अलमारी और संदूक में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर सकते हैं।

ताला चाबी ठीक करने वाले चुरा ले गए 7 तोले सोना व पौना किलो चांदी

Lock and Key Repairers : बचके रहना रे बाबा, बचके रहना रे…

Hisar News : हिसार के अर्बन एस्टेट-टू में ताला-चाबी ठीक ( Lock and key repairers ) करने वालों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति को लाखों का चूना लगा गए। बुजुर्ग ने इसकी शिकायत पुलिस में दी है। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।

 

 

अर्बन एस्टेट-टू के मकान नं. 1372ए में रहने वाले बिजली निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारी कृष्णलाल ने बताया कि कल दोपहर लगभग दो बजे के आसपास दो युवक साइकिल पर ताला-चाबी ठीक करवाने की आवाज लगा रहे थे। उन्होंने अपनी अलमारी का ताला ठीक (Lock and key repairers ) करवाने के लिए उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि वे ठीक कर देंगे। इसके बाद एक युवक उनके साथ अंदर मकान में चला गया और अलमारी का ताला देखकर बोला कि मैं इसे ठीक नहीं कर सकता, बाहर खड़ा मेरा दोस्त इसे ठीक कर देगा, उसके पास सभी औजार हैं। इतना कहकर अपने दोस्त को बुलाने बाहर गया और उसे लेकर घर के अंदर आ गया।

 

कृष्ण लाल ने बताया कि वह कमरे में ही पास बैठे थे लेकिन जब उन्होंने ताला ठीक (Lock and key repairers ) करने के लिए अलमारी का दरवाजा खोला तो उन्हें दरवाजे की ओट हो गई और उन्हें उनकी कोई गतिविधि दिखाई नहीं दी। मौका पाते ही उन्होंने अलमारी का लॉकर खोल लिया और उसमें रखे 7 तोले सोने और लगभग पौना किलो चांदी के जेवर चुरा लिए। थोड़ी देर में कभी अलमारी का दरवाजा बंद करने और कभी खोलने की गतिविधि करने के बाद दोनों युवकों ने कहा कि ताला ठीक हो गया और यदि फिर भी कोई दिक्कत आएगी तो वे 15-20 मिनट बाद फिर आएंगे। इसके बाद दोनों युवक चले गए।

 

कृष्ण लाल ने बताया कि लगभग आधा घंटे बाद जब उन्होंने अलमारी को संभाला तो देखा कि सोने-चांदी के जेवर गायब है। उन्होंने उन दोनों की आसपास तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देख रही है। वहीं कृष्ण लाल ने इस घटना से सीख लेते हुए लोगों से कहा कि इस तरह गली-मौहल्लों में फेरी लगाने वालों को कभी भी घर पर नहीं बुलाना चाहिए। किसी जानकार या दुकानदार से ही कोई काम करवाना चाहिए, पैसे भले ही थोड़े ज्यादा लग जाएं लेकिन इस तरह के बड़े नुकसान से तो बचा जा सकता है।

Exit mobile version