Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Narnaund Road Accident : नारनौंद सड़क हादसे में युवक की मौत, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Road Accident : नारनौंद सड़क हादसे में युवक की मौत, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Narnaund News Today

Lohari Ragho Haibatpur Road Accident in Narnaund man Death

Road Accident : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव लोहारी हैबतपुर रोड़ पर गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक लोहारी राघो हैबतपुर रोड़ पर वीरवार की शाम को गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों व डायल 112 पुलिस टीम ने गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए मिर्चपुर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रैफर कर दिया। लेकिन उसके परिजन उसे हिसार के जिन्दल अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया।

मृतक व्यक्ति की पहचान हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव खेड़ी जालब निवासी विजेन्द्र के रूप में हुई। पुलिस ने Road Accident की सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतक के छोटे भाई सत्यनारायण ने बताया कि उसका बड़ा भाई विजेन्द्र शादीषुद्दा है और दो बच्चों का पिता है। विजेन्द्र लोहारी राघो में बर्फ फैक्ट्री चलाता था और हर रोज की तरह वीरवार की शाम को करीब 5-6 बजे मोटरसाईकिल पर सवार होकर घर आ रहा था कि हैबतपुर गांव के पास गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में लगी चोटों के कारण उसके भाई की मौत हो गई।

सत्यनारायण ने गाड़ी चालक पर लापरवाही व तेज स्पीड से गाड़ी चलाकर एक्सीडेंट करने का आरोप लगाया है। नारनौंद थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर गाडी नम्बर HR 12V 6209 बलैरो कम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं गाड़ी चालक की तलाश आरंभ कर दी है। गाड़ी चालक की पहचान के लिए पुलिस आगामी कारवाई करने में लगी हुई है।

Exit mobile version