Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Married woman missing from village near Jind :  जींद के नजदीकी गांव से विवाहिता लापता, पति के खिलाफ शिकायत देने गई थी महिला

Married woman missing from village near Jind

Haryana News Today : जींद जिले के गांव बराह कलां से एक विवाहिता अपने पति के खिलाफ जींद थाने में शिकायत देने के लिए गई थी कि आज तक वापस अपने घर नहीं पहुंची। जींद सदर थाना पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में बराह कलां निवासी धर्मपाल ने बताया कि उसकी शादी सन 2003 में मुआना गांव की सुलोचना के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके पांच बच्चे हैं जिनमें से तीन लड़कियां हैं। घरेलू कहा सनी को लेकर 27 सितंबर को उसकी पत्नी महिला पुलिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने गई थी लेकिन आज तक वह वापस नहीं आई।

धर्मपाल ने बताया कि उसने अपनी पत्नी सलोचना की अपनी तमाम रिश्तेदारियों में तलाश कर ली है लेकिन उसका आज तक कोई सुराग नहीं लगा है। करीब 20 दिन से वो अपनी पत्नी की तलाश के लिए दर-दर भटक रहा है परंतु वह कहीं नहीं मिली। जींद सदर थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Jind Accident: कंडेला गांव के पास हादसा ; कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल

Accident near Kandela village : कंडेला गांव के पास हादसा ; कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल

HAU की चार छात्राओं ने SRF Exam में हासिल किया प्रथम एवं द्वितीय रैंक

HAU की चार छात्राओं ने SRF Exam में हासिल किया प्रथम एवं द्वितीय रैंक

Jind News in Hindi : नगूरा में दुकानदार से मारपीट, नारनौद क्षेत्र के व्यक्ति सहित अन्य पर मामला दर्ज

Jind News in Hindi : नगूरा में दुकानदार से मारपीट, नारनौद क्षेत्र के व्यक्ति सहित अन्य पर मामला दर्ज

Haryana News Today : महम चौबीसी के गांव बलंभा से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में अपने तीन साल के बच्चे सहित लापता हो गई।

Meham News : बलंभा गांव से विवाहिता बच्चे सहित लापता
Exit mobile version