Mechanic vs black Scorpio case in Auto Market Hisar: Three arrested from Rohtak and Panipat
पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर चोट पहुंचाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
Hisar News : हिसार की ऑटो मार्केट में पिछले दिनों कई स्कार्पियो सवार युवकों द्वारा मिस्रियों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की वीडियो वायरल हुई थी। इस मामले में हिसार पुलिस में कार्रवाई करते हुए रोहतक, महम और पानीपत के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान वारदात में प्रयोग किए गए लाठी डंडे बरामद किए गए हैं। पुलिस अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
पड़ाव चौकी प्रभारी एएसआई शमशेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त आरोपियों ने पुराने झगड़े की रंजिश के चलते 3 जून को ऑटो मार्केट, हिसार में वहां काम कर रहे मिस्त्रियों के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर चोटें पहुंचाई थीं।
इस संबंध में गांव खरड़ निवासी रिंकू, जो ऑटो मार्केट में मिस्त्री का कार्य करता है, ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, घटना से लगभग 15-20 दिन पहले रोहतक निवासी रोहित हुड्डा एक गाड़ी ठीक करवाने ऑटो मार्केट आया था। गाड़ी की मरम्मत को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिससे रंजिश उत्पन्न हुई। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने 3 जून को रिंकू सहित अन्य मिस्त्रियों के साथ मारपीट की थी।
पड़ाव चौकी पुलिस ने ऑटो मार्केट, हिसार में हुई मारपीट की घटना में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान अतुल निवासी फतेहपुरी कॉलोनी (रोहतक), विक्रम निवासी मुड़लना (पानीपत) और मोहित निवासी निदाना, महम चौबीसी (रोहतक) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए गए लाठी-डंडे बरामद कर लिए हैं। पूछताछ के उपरांत आरोपितों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।