Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Meham Chubisi Medical : महम मैडीकल स्टोर में चोर ने लगाई सेंध, नकदी चोरी

Screenshot 2025 0801 121848

Meham Chubisi Medical Store Chori

Meham News : महम शहर के प्रमुख चौंक भिवानी स्टैंड पर स्थित Meham Chubisi Medical Store में छत के रास्ते से 4 दरवाजे तोड़कर अंदर घुसा चोर ने गल्ले से हजारों रुपए की नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

भिवानी स्टैंड पर स्थित Meham Chubisi Medical स्टोर संचालक संजय गोयत ने बताया कि वीरवार की रात को वो अपने मैडिकल स्टोर को ठीक तरीके से बंद करके घर चला गया था। सुबह स्टोर पर काम करने वाला युवक स्टोर पर पहुंचा तो चोरी का पता चला। वो तुरंत ही अपने मैडिकल स्टोर पर पहुंचा। उसने देखा कि चोर छत के रास्ते मैडिकल स्टोर में चार दरवाजे तोड़कर अंदर तक पहुंचा। अज्ञात चोर ने उसके मैडिकल स्टोर के गल्ले में रखी हजारों की नकदी लेकर फरार हो गया। सुबह

 

Meham Chubisi Medical : महम मैडीकल स्टोर में चोर ने लगाई सेंध, नकदी चोरी

Meham Police के जांच अधिकारी एएसआई रोहताश ने बताया कि Meham Chubisi Medical स्टोर में चोरी की वारदात से संबंधित सबूत जुटाए गए हैं। पुलिस आगामी कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी से मिली अहम जानकारी के चलते हुए आरोपित की पहचान कर रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

Exit mobile version