Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

शरारती तत्वों ने तोड़े कार के शीशे, रिम सहित टायर खोलकर ले उड़े चोर

Miscreants broke the glass of the car, thieves took away the tyres along with the rim

हरियाणा न्यूज भूना : फतेहाबाद जिले के भूना शहर में शरारती तत्वों ने रविवार की देर रात को बीकानेर मिष्ठान भंडार के गोदाम में खड़ी एक कार के शीशे अज्ञात तत्वों ने तोड़ दिए और पिछले का एक टायर खोल कर ले गए। बताया गया कि इलाके में रात के समय कई असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं और लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं। नगर के अंदरूनी हिस्सों में पुलिस की रात्रि गश्त नहीं होती। इस कारण ज्यादातर आपराधिक घटनाएं इन इलाकों में होने की संभावनाए बनी रहती हैं।

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने जानकारी मिलने पर सोमवार सुबह घटनास्थल का मुआयना किया गया। उन्होंने असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाने की बात कही है। पुलिस शिकायत में कार मालिक सुरेश कुमार बठला ने बताया कि रात करीब 11 बजे उन्होंने अपनी

स्विफ्ट वीडीआई कार बीकानेर मिष्ठान भंडार के गोदाम की चारदिवारी के अन्दर खड़ी थी। लेकिन सोमवार सुबह 6 बजे कार लेने गए तो अराजक तत्वों ने ईंट पत्थर मारकर कार के शीशे टूटे हुए मिले और रिम सहित टायर के नट खोल कर ले गए। उन्होंने बताया कि गाड़ी के शीशे ईंट पत्थर मारकर तोड़े गए। क्योंकि गाड़ी में मौके पर सीट पर ईंट पड़ी हुई मिली है। पुलिस सूचना मिलने के बाद अराजक तत्वों की पहचान को लेकर सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है।

क्या कहते थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने रविवार की देर रात को एक कार के शीशे तोड़ने और उसका पिछला टायर खोलकर ले जाने की शिकायत मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर विभिन्न पहलुओं की जांच की और सीसीटीवी की मदद से अराजक तत्वों की पहचान के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर भूना में अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर नहीं पनपने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त शहर में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी।

Exit mobile version