Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हिसार में डंसने लगा मच्छर, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना किस बिमारी के लक्षण

Mosquitoes started biting in Hisar, pain in muscles and joints, pain behind the eyes are symptoms of which disease

तेज बुखार, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द आदि लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य केन्द्र से करें संपर्क : उपायुक्त प्रदीप दहिया

हरियाणा न्यूज हिसार : उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि आमजन को मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक रहने की जरूरत है। इसके लिए लोगों को प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली हिदायतों की पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लोगों के स्वास्थ्य को लेकर बेहद सजग है। ऐसे में प्रशासन द्वारा लोगों को डेंगू व मलेरिया की रोकथाम संबंधी जागरूक करने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे है।

मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया बीमारियों के प्रति आमजन को रहना होगा जागरूक

22 dipro photo 013285663384343929670

सिविल सर्जन डॉ सपना गहलोत ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को डेंगू व चिकनगुनिया फैलाने वाले एडीज मच्छर के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां पर डेंगू के मरीज मिले हैं, उन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर फॉगिंग करने के साथ-साथ आमजन को यह भी जानकारी दी जा रही है कि यह मच्छर साफ एवं ठहरे हुए पानी में पनपता है और केवल दिन के समय काटता है। उन्होंने आमजन से कहा कि वे पानी से भरे हुए बर्तन व छतों पर रखी पानी की टंकियों को ढक्कन लगाकर बंद रखें। इसके अलावा एक जगह पर पानी को इकठ्ठा न होने दें तथा घरों के आसपास गंदगी न फैलने दें। मच्छर ठहरे हुए पानी में अंडे देते है, जिससे मलेरिया व डेंगू की बीमारी फैलने वाले मच्छरों की बढ़ोतरी तेजी से होती है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू/मलेरिया के रोगियों के उपचार के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। अकस्मात तेज बुखार होना, अचानक तेज सिर दर्द होना, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना आदि ऐसे लक्षण दिखते ही प्राथमिकता तौर पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से सलाह लें और अपना पूरा इलाज करवाएं। सिविल सर्जन ने कहा कि आमजन रात के समय पूरी बाजू के कपड़े पहने, मच्छर दानी का प्रयोग करें, सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस (ड्राई डे) मनाए जैसे सप्ताह में एक दिन कूलरों, टंकियों, हौदियों, पशु-पक्षियों के बर्तनों को धोकर व सुखाकर कर दोबारा पानी भरे, ताकि लार्वा न पनप सके। उन्होंने कहा कि डेंगू व मलेरिया की रोकथाम को लेकर सभी सीएचसी व पीएचसी पर विभिन्न माध्यमों से आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

ये खबरें भी पढ़ें : –

प्राइवेट बस के नीचे आने से किशोर की मौत, बारिश की वजह से हुआ हादसा, वीरवार की देर शाम हुआ हादसा, मौके पर पहुंची पुलिस

रोहतक के रविंद्र हत्याकांड में दो गिरफ्तार , गोली मारकर हत्या करने के मामले में शामिल रहे दो बदमाश काबू,

डॉ अजय चौधरी ने साधा निशाना, भाजपा ने किया हरियाणा का बंटाधार, भाजपा से दुखी होकर प्रदेश की जनता करेगी बदलाव,

हिसार रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया आचार संहिता का उलंघन, कांग्रेस बोली सीएम और डिप्टी स्पीकर पर चुनाव आयोग करे कार्रवाई,

सीएम नायब सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर बोला हमला, नलवा हल्के में रैली में गरजे सीएम,

हिसार विधानसभा चुनावी दंगल में कूदे नेता जी, टिकट मिलने की बाट जोह रहे नेताओं को ललकारा, दम है तो निर्दलीय चुनाव मैदान में आएं, जनता बताएगी औकात,

Exit mobile version