Mother of three children missing from Bass area
Hansi News : हांसी क्षेत्र के नजदीकी गांव सीसर एक तीन बच्चों की मां अज्ञात परिस्थितियों में लातपा हो गई। महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्काम से हांसी शहर गई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। पीडि़त व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस में की तो बास थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।
सोरखी पुलिस चौकी में दी शिकायत में सीसर के चन्दुराम ने बताया कि वो सके तीन बच्चे हैं। तीनों ही बच्चे अविवाहित हें। उसकी पत्नी सोनिया हांसी में एक क पड़े की दुकान पर काम करने के लिए जाती थी। हर रोज की तरह वो 22 दिसंबर को भी करीब 8 बजे घर से दुकान पर काम करने के लिए गई थी।
चन्दुराम ने बताया कि उसके बाद शाम को उसकी पत्नी वापस घर पर नहीं आई। जब उन्होंने उसके मोबाइल फोन पर फोन मिलाया तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। उन्होंने अपने स्तर पर अपनी पत्नी की काफी तलाश की। लेकिन उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। बास थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।