Jakhal News : Mother of two children absconded with Rs. 6.5 lakh and jewellery
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के जाखल से एक महिला अपने घर से 6:30 लख रुपए की नगदी और पांच तोले सोने चांदी के जेवरात लेकर घर से फरार हो गई। महिला दो लड़कियों की मां है और उसकी बेटियां घर पर ही हैं लेकिन जब परिजन सुबह उठे तो महिला गायब मिली। जाखल थाना पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फतेहाबाद जिले के जाखल के रहने वाले सुनील कुमार ने बताया कि वह जाखल मंडी में रहता है। वह दो बेटियों का पिता है और उसकी पत्नी निशु 1 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे उठकर घर से बिना बताए कहीं पर चली गई है। जब सुबह उठे तो कमरे में वह और उसकी दोनों बेटियां ही मिली लेकिन उसकी पत्नी ना ही तो कमरे में थी और ना ही घर में। उन्होंने अपनी पत्नी की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
बच्चों के साथ दवाई लेने गई महिला लापता
थाना जाखल दी शिकायत में गांव तलवाड़ा निवासी रोही राम बताया कि मेरी शादी 8 साल पहले परमजीत कौर के साथ हुई थी। मेरे और मेरी पत्नी के 2 बच्चे है। दोनो लडके है, जिनमें से बड़े बेटे की उम्र 5 साल और छोटा एक साल का है। मेरी पत्नी परमजीत कौर उम्र 27 साल 29/12/24 दिन रविवार को घर से दोनो बच्चो के साथ शहर बरेटा पजांब मे दवाई लेने के लिए घर से गई थी। लेकिन आज तक वापिस नही आई। हमने अपने तौर पर सभी जगह तलाश कर ली है परंतु उसका कही कोई सुराग नही चला है। हमे शक है कि मेरी पत्नी को व मेरे दोनो बच्चो को निरमल सिहं उर्फ निमा पुत्र जैक सिहं गांव अकावाली (मानसा) ने कही छुपाकर रखा है। मेरी पत्नी और मेरे बच्चे को जल्द से जल्द तलाश करके बरामद कराया जाए।
सुनील ने बताया कि जब उसने घर में रखे पैसे संभाल ले तो उनमें से 6:30 लख रुपए की नगदी पांच तोले सोने के जेवरात गायब मिले। जिसको उसकी पत्नी निशु अपने साथ लेकर घर से चली गई है। जब उन्होंने उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसके मोबाइल नंबर दोनों ही बंद मिले। जाखल थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसकी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : –
लड़की फोन पर बोली पापा मैंने शादी कर ली,
पति पर चाकू से वार, पत्नी कर चुकी है पहले भी हमला,
हिसार दिल्ली हाईवे पर ट्रक की टक्कर से लड़की की मौत,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.