Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Masudpur village in Hansi :  हांसी के मसुदपुर से गांव से दो बच्चों की मां लापता

Mother of two children missing from Masudpur village in Hansi

Hansi News : हिसार जिले के हांसी क्षेत्र के नजदीकी गांव मसूदपुर (Masudpur village in Hansi )  से दो बच्चों की मां अज्ञात परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं लगा तो हांसी सदर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है।

हिसार जिले के गांव मसूदपुर निवासी अनिल ने हांसी सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो शादीशुदा है और उसके दो बेटे हैं। जिनमें बड़े बेटे की उम्र 10 साल और छोटे बेटे की उम्र 8 साल है। उसकी 32 वर्षीय पत्नी 14 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई। जब वो काफी समय तक वापस घर नहीं आई तो उन्होंने उसकी तलाश गांव में अपने आस-पड़ोस में की। परंतु उसके बारे में कोई अता-पता नहीं चला।

पीड़ित युवक ने बताया कि उसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी की तलाश अपनी तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगहों पर भी तलाश शुरू की। परंतु उसकी पत्नी के बारे में कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। हांसी सदर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version