Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

मुर्राह भैंस “राधा” ने तोड़ा world record|राधा 35 किलो 669 ग्राम दूध देकर बनी विश्व चैंपियन

Photo 1759284296185

Murrah bhess radha world record narnaund ishwar singhwa

 

दूध और दही का देश कहा जाता है, ने एक बार फिर अपनी कृषि और पशुपालन की क्षमता को साबित किया है। नारनौंद  क्षेत्र के सिंघवा खास गांव के किसान ईश्वर सिंघवा की मुर्राह नस्ल की भैंस राधा ने विश्व स्तर पर सबसे अधिक दूध देने का रिकार्ड स्थापित किया है। राधा ने 35 किलो 669 ग्राम दूध देकर न केवल अपने मालिक का नाम रोशन किया बल्कि प्रदेश की पहचान को भी वैश्विक स्तर पर पहुंचाया है।

ईश्वर सिंघवा ने साबित किया कि किसान केवल खेती तक सीमित नहीं रह सकते, बल्कि पशुपालन के माध्यम से भी आय को बढ़ा सकते हैं। ईश्वर सिंघवा ने वर्ल्ड रिकार्ड को चुनौती देने के लिए आनलाइन आवेदन किया था। पशुपालन विभाग के अधिकारियों और गांव के सरपंच की उपस्थिति में राधा का चार बार दूध निकाला गया, जिसके बाद परिणाम घोषित किया गया। इससे पहले, यह रिकार्ड 33 किलो 800 ग्राम था, जो प्रदेश के कैथल जिले के गांव बुढाखेड़ा गांव के किसान नरेश की भैंस रेशमा के नाम था जिसे उसने 2020 में बनाया था।

 

मुर्राह भैंस "राधा" ने तोड़ा world record|राधा 35 किलो 669 ग्राम दूध देकर बनी विश्व चैंपियन

इस रिकार्ड को radha ने world record तोड़ दिया। ईश्वर सिंघवा को सीएम नायब सैनी व पीएम मोदी सम्मानित कर चुके हैं। हर माह कटिंग, रोजाना सरसों के तेल से होती है मालिक ईश्वर ने बताया कि राधा को पिछले वर्ष फतेहाबाद के कन्हेड़ी गांव से चार लाख एक हजार में खरीदा था। अब उसके लिए साफ गद्दे बिछाए जाते हैं। दिन में तीन बार स्नान, माह में एक बार कटिंग और रोज सरसों के तेल से मालिश होती है। गर्मियों में कूलर के नीचे रखते हैं। खाने में रोज 8 किलो चने, चार किलो बिनोला, 2 किलो गेहूं का दलिया, 2 किलो गुड़ की स्पेशल फीड देते हैं। बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के वीसी डा. इंद्रजीत सिंह व पशुपालन विभाग के महानिदेशक डा. प्रेम सिंह ने राधा का नामकरण किया था।

पशुपालक ऐसे करें आवेदन

पशुपालकों के लिए, यदि वे अपनी भैंस का दूध रिकार्ड बनाना चाहते हैं, तो उन्हें विभाग की बेवसाइट पर आनलाइन आवेदन करना होगा। इसके वाद, पशुपालन विभाग की टीम वहां जाकर भैंस की नस्ल की जांच करती है और कानों पर टैग लगाती है। इसके बाद, भैंस का दूध चार बार निकाला जाता है।

Exit mobile version